आईपीएल 2024 के 61वें मैच में आरसीबी ने दिल्ली को 47 रन से मात दी। इस हार के साथ एक बात तय हो गयी है की दिल्ली की टीम भी 14 अंतिम नहीं पहुंच पाएगी। प्लेऑफ में उसके पहुंचने की उम्मीद पर पानी फिर गया है। हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल भी निराश दिखे।
रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नुकसान पर 187 रन बनाए
रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नुकसान पर 187 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कई बार खराब बिल्डिंग देखने को मिली। मैच के दौरान दिल्ली के खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े। इसके बाद गेंदबाजों ने दिल्ली को 140 रनो पर रोक दिया। मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि ,हम अगर फील्डिंग में कैच ड्राप नहीं करते हैं तो हमारी टीम 150 का स्कोर चीज करती। इसके बाद जब हमने पावर प्ले में चार विकेट गंवा दिया तो वहां से यह चीज आसान नहीं था।
इस पिच पर गेंद थोड़ी रुक कर आ रही है
साथ ही दो रन आउट भी हमें भारी पड़े। इस पिच पर गेंद थोड़ी रुक कर आ रही है। अक्षर पटेल ने आगे कहा कि यहां पर 160 -70 का स्कोर चेंज किया जा सकता था। अगर शुरुआत में ही इतने विकेट गिर जाते हैं तो हम बस यही कोशिश करते रहते हैं कि कैसे भी मैच में बराबर आ जाए और हम चीज से पीछे छूट जाते हैं।
दिल्ली कैपिटल 13 मैच में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है
बता दें की दिल्ली कैपिटल 13 मैच में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है। वही शानदार जीत के साथ आरसीबी 13 मैच 6 जीत के बाद 12 अंक के साथ पांच स्थान पर पहुंच गयी आरसीबी का दिल्ली से बेहतरीन रन रेट रहा है।