भारतीय रिजर्व बैंक के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए प्रतिबंधों के कारण पेटीएम फास्टटैग 15 मार्च के बाद काम नहीं करेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टोल कनेक्शन यूनिट भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फास्टटैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से हटा दिया है। अब जिन लोगों को पेटीएम के फास्टैग है उन्हें इसे सरेंडर करना होगा और अधिकतर बैंकों से नए टैग खरीदना होगा।
पेटीएम के फास्टटैग में कम से कम 150 रूपये सिक्योरिटी मनी के रूप में देखने होते हैं
पेटीएम के फास्टटैग में कम से कम 150 रूपये सिक्योरिटी मनी के रूप में देखने होते हैं। कुछ यूजर्स को सिक्योरिटी मनी 250 रुपए है। सवाल उठता है कि यह क्या यह पैसा वापस मिलेगा या फिर फास्टैग बैलेंस बेकार हो जाएगा।
अगर आप भी पेटीएम फास्टैग यूजर है तो आप सिक्योरिटी मनी वापस पा सकते हैं। पेटीएम का दावा है कि देश भर में उसके दो करोड़ फास्टटैग यूजर है। इस तरह सिक्योरिटी मनी के रूप में अच्छी खासी रकम पेटीएम के पास जमा है । पेटीएम फास्टैग की सिक्योरिटी राशि पाने के लिए पहले पेटीएम फास्टैग को सरेंडर करना होगा।
पेटीएम एप से या फिर कस्टमर केयर नंबर 18001204210 पर कॉल करके सिक्योरिटी राशि वापस पा सकते हैं।
वॉलेट में आ जाएगी राशि
पेटीएम फास्टैग बंद होने के बाद आपकी पेटीएम वॉलेट में सिक्योरिटी मनी कंपनी डिजिटल डिपॉजिट कर देगी। पेटीएम मैसेज के जरिए आपको इसकी जानकारी देगा। आप इस रिफंड को वॉलेट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इसे अपने बैंक अकाउंट में यही से भी ट्रांसफर भी कर सकते हैं।