RCB का कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार ने दिया पहली बार बयान , विराट और खुद के बीच बताया कॉम्पिटिशन

Saroj kanwar
3 Min Read

आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को नजरअंदाज करके रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान बना दिया है। रजत पाटीदार की बात करें तो आईपीएल 2021 से ही आरसीबी टीम का हिस्सा है। रजत पाटीदार ने आरसीबी कप्तान बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

अब आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का कप्तान बना दिया है।

इस दौरान रजत पाटीदार जो कुछ भी कहा है वो फैन्स काफी पसंद आया है सजत पाटीदार ने क्या कुछ कहा ,आइये जानते है ,इसका वीडियो RCB फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आईपीएल 2021 में पाटीदार ने विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था। इसके बाद 2022 और आईपीएल 2024 फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में खेलते हुए नजर आए थे। आईपीएल 2023 में इंजरी की वजह से रजत पाटीदार फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेल सके थे। अब आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का कप्तान बना दिया है।

प्रेशर की स्थिति में भी शांत रहता हूँ घबराता नहीं हूं मैं यह मेरी ताकत है

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी कप्तान बनाए जाने के बाद कहा कि ,कई दिगज्जो ने आरसीबी का कप्तानी की है ओर में सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं RCB का कप्तान बना हूं। मेरा कप्तानी करने का अंदाज थोड़ा अलग है। मैं इन परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय लेता हूं मैं शांत रहता हूं और स्थिति को समझा कर फैसला लेता हूं। मैं खुद का ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करता और प्रेशर की स्थिति में भी शांत रहता हूँ घबराता नहीं हूं मैं यह मेरी ताकत है।

फाफ डुप्लेसिस की जगह कप्तान बनाये जाने के बाद रजत पाटीदार ने खुलासा किया

आईपीएल के लिए फाफ डुप्लेसिस की जगह कप्तान बनाये जाने के बाद रजत पाटीदार ने खुलासा किया की वो काफी भावुक हो गए थे रजत पाटीदार ने कहा की , रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम बहुत सारे विदेशी और अनुभवी भारतीय खिलाडी है। और मैं आरसीबी का कप्तान बना हूं, तो जाहिर तौर पर इन खिलाड़ियों से मुझे इनपुट मिलेगा, जो कप्तानी के रोल में मेरी मदद करेगा। मैं बहुत खुश हूँ की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के फैन्स ने पिछले तीन चार साल से मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *