आखिर गर्मियों में गाड़ी का माइलेज कम क्यों हो जाता है ? यहां जाने क्या है इसका कारण

Saroj kanwar
3 Min Read

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पर भी जाने लगा है ऐसे में सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को ट्रैफिक के साथ-साथ तेज गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ती है कार में AC चलाने की जरूरत भी बढ़ने लगती है। लेकिन इस मौसम में कार चलाने वालों को एक समस्या का सबसे ज्यादा परेशान करती है और वह कम माइलेज।

कई लोगों की शिकायत रहती है कि गर्मी बढ़ते ही कार की माइलेज काम हो जाती है यानी कार ज्यादा फ्यूल खर्च करने लगती है तो आखिर ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है चलिए जानते हैं इस बारे में।

कार सर्दियों के मुकाबले गर्मियों के मौसम में अधिक फ्यूल की खपत करती है

दरअसल कार सर्दियों के मुकाबले गर्मियों के मौसम में अधिक फ्यूल की खपत करती है और यह सही भी है। गर्मियों में मौसम में अधिक फ्यूल की खपत करती है और यह भी सही है । गर्मियों में ईंधन की खपत पढ़ने की पीछे मुख्य कारण है। सामान्य मौसम के मुकाबले गर्मी में तापमान अधिक होता है। जब आप इस मौसम में कार चलाते हैं तो आपको बार-बार AC चलने वाला या उसे लगातार चालू रखने की जरूरत पड़ती है।

कर का एयर कंडीशनर सिस्टम इंजन से जुड़ा होता है तो चलने के लिए इंजन से पावर लेता है इसके चलते इंजन पर एक को चलाने का लोड बढ़ जाता है इंजन ज्यादा पावर जेनरेट करने के लिए ज्यादा फ्यूल जलने लगता है और यही वजह है कि AC ऑन करने से माइलेज कम हो जाती है। हालांकि AC कुछ देर के लिए चलाया जाए तो इसका माइलेज पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है।

एक बार केबिन ठंडा होने के बाद आप AC को बंद कर सकते हैं या और इस सरकुलेशन ऑन कर सकते हैं जिससे इंजन पर लोड कम हो जाता है। AC ऑन करने के बाद भी आप माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

ध्यान रखें कि AC को ऑन करने से पहले कार की सभी खिड़कियां अच्छी तरह से बंद होता है ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए। कार को सीधे धूप में खड़ा करने से बचे। कार जितनी गर्म होगी AC को ठंडा करने में उतनी ही मशक्कत करनी पड़ेगी। इसके अलावा कार के रेडिएटर को भी साफ रखें ताकि इंजन को ठंडा रखने में मदद मिले।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *