भारतीय मार्केट में कार ग्राहक कॉन्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं । वही ऑफ रोड suv सेगमेंट में भी गाड़ियों के बीच उठा पटक जारी है। वैसे तो मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कारे बेचते है लेकिन कई ऐसे कार सेगमेंट में जिसमें कंपनी के कारे बेहतर प्रदर्शन नहीं दे रही है।
ऐसे ही एक कार सेगमेंट ऑफ रोड कारों का है जिसमें मारुति की नई जिम्नी suv पूरी तरह से पिछड़ती हुई नजर आ रही है। मारुति जिम्नी को 2023 में पांच दरवाजा वाली ऑफ रोडर एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने इसे महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसे दमदार कारों के मुकाबले में उतारा था बता दे की बजट आफ रोडर एग्रीमेंट में मारुति जिम्नी अकेली कार है जिसमें 5 दरवाजे मिलते हैं जबकि महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा में केवल दो पैसेंजर सीट डोर का ही ऑप्शन मिलता है।
फीचर्स के लिहाज से भी देखें तो जिम्नी अपने सेगमेंट में अधिक प्रैक्टिकल फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने इसकी सेल्स को बढ़ाने के लिए डेढ़ लाख रुपए तक की भी ऑफर्स दिए हैं लेकिन फिर भी इसकी सेल्स नहीं बढ़ पाई।
ये कार निकली आगे
ऑफ रोड कार सेगमेंट में महिंद्रा थार का दबदबा बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। थार के कई वेरिएंट्स पर तो 12 से 13 महीना का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
साल 2020 में नई जनरेशन डिजाइन में लांच होने के बाद से ही महिंद्रा थार नंबर वन ऑफ रोडर एसीबी बनी हुई है जनवरी महीने में कंपनी ने थार की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की जो की 6,059 यूनिट्स थी। वहीं दूसरी ओर 163 यूनिट्स के साथ मारुति जिम्नी की अब तक की सबसे कम बिक्री दर्ज की गई है। दिसंबर 2023 में जिम्नी 730 यूनिट्स बिकी थी ।
अगर पिछले 8 महीनो की बिक्री की देखे तो 2023 जनवरी 2024 तक महिंद्रा थार की कुल 43 हजार यूनिट से भी ज्यादा बिक चुकी है ,जबकि जिम्नी केवल 16369 यूनिट्स ही बिकी है। जनवरी की सेल्स के मुताबिक ,मारुति जिम्नी कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार है।
थार बनी लोगों की पसंदीदा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , मारुती जिम्नी का लुक डिजाइन लोगों को पसंद नहीं आ रहा है ,जबकि महिंद्रा थार जिम्नी से कहीं अधिक बेहतर विजुअल अपील देती है। इसका रोड प्रजेंस भी जिम्नी के मुकाबले काफी बढ़िया है। वही यह साइज में भी जिम्नी से बड़ी है जो महिंद्रा थार को पुरानी मॉडलों द्वारा विकसित की गई फैन फॉलोइंग का भी फायदा मिल रहा है।
महिंद्रा थार में दो इंजन विकल्प मिलते हैं जिनमें 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और डेढ़ लीटर डीजल इंजन शामिल है। दोनों साथ इंजन के साथ सिक्स स्पीड mt और 6 स्पीड at गियर बॉक्स विकल्प मिलता है। थार 1.5 लीटर डीजल इंजन में केवल रियर व्हील ड्राइव के साथ आती है जबकि 2.2 लीटर डीजल वर्जन और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है।