सिम कार्ड के बिना स्मार्टफोन किसी काम का नहीं है और बिना रिचार्ज प्लान की सिम कार्ड भारत में टेलीकॉम कंपनी के द्वारा 28 दिन का प्लान दिया जाता है। लेकिन कभी ना कभी आपके दिमाग में सवाल आया होगा कि जब हम पैसा 30 दिन का देते हैं तो रिचार्ज 28 दिन का ही क्यों मिलता है। पहले कुछ कंपनियों द्वारा 28 दिन के प्लान दिए जाते थे लेकिन अब कंपनियों के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी एक जैसी होती है।
यहां बताने वाले हैं कि कंपनियां ग्राहकों के साथ ऐसा क्यों करती है।
साल में 12 महीने होते हैं। कई महीना 28 दिन का कोई 30 दिन का और कई महीने की 31 दिन के होते है। इस वजह से ग्राहकों को साल में 12 की बजाय 13 रिचार्ज करने पड़ते हैं। अगर कंपनियां पूरे 30 दिन का प्लान देगी तो उन्हें नुकसान होगा इससे बचने के लिए कंपनियां 30 दिन की वजह 28 दिन का प्लान देती है। इसके कारण उनके पास दो या तीन दिन शेष बच जाते हैं।
टेलीकॉम कंपनियों की चालाकी होती है
ऐसा करने के पीछे टेलीकॉम कंपनियों की चालाकी होती है। टेलीकॉम कंपनियों ने 28 दिन का प्लान देने को लेकर कुछ महीना पहले कहा गया था इसके लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। लेकिन अभी तक इस बार इस संबंध में trai से कोई अपडेट नहीं आया। ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियों का रिचार्ज पहले की तरह 28 दिन ही चल रहा है जिसके कारण ग्राहकों को साल में 12 की जगह 13 रिचार्ज करने पड़ते हैं।