हो रही है 128 साल बाद ओलंपिक्स में क्रिकेट की भी धमाकेदार एंट्री ,यहां जाने इसकी पूरी जानकारी

Saroj kanwar
2 Min Read

अभी सभी टीम में वर्ल्ड कप की नहीं नहीं बल्कि ओलंपिक की तैयारी करेगी क्योंकि वह 2028 में शामिल कर लिया गया है क्रिकेट को भी। अब जितना एक्साइटमेंट पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर नहीं तो उससे ज्यादा ओलंपिक 20 28 को लेकर अभी से शुरू हो चुका है। क्योंकि अब इसमें क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है तो अमेरिका की लॉस एंजिल्स शहर में होने वाले ओलंपिक 2028 खेला जाएगा।

20 -20 ओवर का भी खेला जाना है

T20 फार्मेट यानी की 20 -20 ओवर का भी खेला जाना है जिसमें मेंस और वूमेंस दोनों ही टीम खेलने वाली है। ओलंपिक 2028 में तो जिसमें इंडिया-पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड ,साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम में ओलंपिक 2028 में हिस्सा लेने वाली है तो तो वही सभी टीमों के पास मौका होगा गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल जीतने का।

पहली और आखिरी बार ओलम्पिक में क्रिकेट खेला गया था

लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स यानि की एक मल्टी इवेंट है जो की 14 जुलाई से स्टार्ट होगा और 30 जुलाई तक खेला जाना है। लोस एंजलिस ग्रेटर लोस एंजलिस और आक्ला होम सिटी में जहा पर 35 से ज्यादा स्पोट्रस खेले जायेगे ओलंपिक 2022 और अब क्रिकेट की भी वापसी हो रही है 128 साल लंबे समय के बाद जहां पर पहली और आखिरी बार ओलम्पिक में क्रिकेट खेला गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *