दुनिया डिजिटाइजेशन की तरफ तेजी से बढ़ रही है। इसी के साथ साइबर क्राइम के मामले भी इतनी तेजी से सामने आ रहे हैं । कई मोको पर व्हाट्सएप और सोशल मीडिया अकाउंट्स की हैकिंग की खबरें सामने आ रही है। अगर आप भी साइबर क्राइम का शिकार होते हैं तो आपको क्या करना चाहिए और कहां शिकायत करनी चाहिए।
अकाउंट हैक हो तो आपके नजदीकी थाने में जाकर FIR दर्ज करवानी चाहिए। इसके अलावा आप ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।
सबसे पहले आप Cybercrime.gov.in की वेबसाइट पर जाइए यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।
इसके मैं आपको महिला और बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम ,दूसरा फाइनेंसिअल फ्रॉड और तीसरा विकल्प अन्य साइबर क्राइम का ऑप्शन दिखेगा। इसमें अपने साथहुयी घटना के अनुसार ऑप्शन चुने।
इसके बाद रजिस्टर ए कंप्लेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर फाइल ऐ कंप्लेंट पर क्लिक करें। इसके बाद आई एक्सेप्ट पर क्लिक करें।
अगर आप नए यूजर है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपको अपने स्टेट ,ईमेल और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। कैप्चा, ओटीपी डालने के बाद आप रजिस्टर हो जाएंगे। इसके बाद आप अपने साथ ही साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।
साइबर क्राइम में हैकिंग से बचने के लिए अपनाये यह टिप्स
साइबर क्राइम से बचने के लिए सबसे मूल तरीका सावधानी है ऐसे में आप इन बातों का ध्यान रखकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं तो इन तरह की घटनाओं की आशंका कम हो जाएगी।
मजबूत पासवर्ड
अगर यूजर सीटों पर अपने पासवर्ड को एक जैसे रखने से बचे। इससे से थोड़ा कठिन बनाएं। जिसे अनुमान लगाकर कोई हैक ना कर सके।
अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें
यह आपके ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरनेट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर के लिए बहुत जरूरी है।
सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखे
आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का प्राइवेट रखकर भी साइबर क्राइम से बच सकते हैं जितना आप खुद को अनजान लोगों से बचाएंगे। उतनी आपके अकाउंट के हैकिंग से बच सकते हैं।