खाटू शयाम जी के लक्खी मेले को लेकर प्रशाशन ने कसी कमर ,लगी इन सभी बातो बंदिशे

Saroj kanwar
4 Min Read

राजस्थान के सीकर जिला खाटू धाम में 11 मार्च से भरने वाले 11 दिवसीय फाल्गुन लक्खी मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन ने मैराथन तैयारी शुरू कर दी। इस बार पूरा मेला xetr का 8 सेक्टर में बांटा गया है । 10 मार्च की शाम से रिंगस खाटू मार्ग उनके NO व्हीकल जोन घोषित किया गया। मेले में लगने वाले भंडारे की अनुमति मेला रजिस्ट्रेट द्वारा जारी करेंगे। अवैध भंडारोंव मार्गों पर आवेदन रोकने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम निगरानी रखेगी।

मेले के दौरान डीजे परपूर्णतया पाबंदी रहेगी। पालिका को सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा रिंग्स से खाटू रोड़ पर पदयात्रा मार्ग से अतिक्रमण को हटाने व सफाई व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने पालिका ,pwd , राजस्व विभाग को निर्देशित किया।

रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइट के लिए पीडब्ल्यूडी पालिका को निर्देश दिए हैं

उन्होंने सभी अधिकारियों पुलिस में मंदिर कमेटी आदि का दर्शन मार्ग, चिकित्सा सड़क ,पानी सुलभ ,अग्नि शमन आदि व्यवस्थाओं को समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ,महिला अवधि में सरकारी वाहन पार्किंग शुल्क निशुल्क रहेगा। रिंगस रोड पर सभी वाहनों को सरकारी पार्किंग 52 बीघा में रहेगी।

पालिका पार्किंग ठेकेदार सौरभ महला ने पार्किंग निशुल्क करने से नुकसान होने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने कहा कि ,हर मेले में पार्किंग निशुल्क होती है उन्होंने पालिका को पार्किंग स्थल पर सुलभ शौचालय में पानी पीने की व्यवस्था करने और रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइट के लिए पीडब्ल्यूडी पालिका को निर्देश दिए हैं।

दिव्यांगों के लिए लाइन रखने की निर्देश दिए

बैठक में जिला कलेक्टर कमल चौधरी ने कहा कि हादसों को रोकने से परेशानी से बचने के लिए इस बार मेले में 8 फीट से ऊंचे निशान में पूर्णतया पाबंदी रहेगी। पुलिस के निर्देशन में टीम रिंगस खाटू वाले स्थान पर बड़े निशान बेचने को वाले को भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया की लक्खी मेले में इत्र की छोटी सीसी पर मिले सहित अन्य दिनों पर पूर्णतया बंदी रहेगी।

इस बार दर्शन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने लखदातार मैदान से मोक्ष धाम तक तीन लाइन और मोक्ष धाम की कुमावत कृषि फार्म के लिए रास्ते पर पांच बेरिकेट्स की लाइन लगाने जिसमें रोगी वाहन में आवश्यक सेवा के लिए अलग लाइन बनाने सहित दिव्यांगों के लिए लाइन रखने की निर्देश दिए।

मुख्य दर्शन मेला मार्ग शुरू हो जाएगा

मंदिर के नए निकासी द्वार से निकलने की गलियां तंग होने से कुछ लाइन को राजू की चेन के रास्ते व जैन मंदिर के रास्ते वाली गली में निकासी की जाएगी। कलेक्टर ने पालिका का जैन मंदिर के रास्ते पर आने वाले चबूतरा को मकान मालिकों से समझाइश कर इसे तोड़ने की निर्देश दिए। वहीं लोगों को स्ताहन तराशने भी परेशानी ना हो इसलिए जगह साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा। मेले में भीड़ बढ़ने के साथ ही मुख्य दर्शन मेला मार्ग शुरू हो जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *