Actress Pratibha Sinha : 90 के दशक में सबसे फेमस गाना था ‘राजा हिंदुस्तानी’ का ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. इस गाने में एक खूबसूरत हसीना नजर आई थी, जो 90 के दशक में फेमस एक्ट्रेसे में शामिल हुई.
ये एक्ट्रेस एक स्टारकिड है. ये दिग्गज एक्ट्रेस माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा की बात कर रहे है. 29 साल बाद आज इस एक्ट्रेस के बारे में किसी को नहीं पता की वे कहां है और कैसी दिखती है.
प्रतिभा सिन्हा ने मां के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्में की. उनकी पहली फिल्म 1992 में हीरो सुजॉय मुखर्जी के साथ आई थी.
लेकिन प्रतिभा को पहचान ‘राजा हिंदुस्तानी’ के गाने ‘परदेसी परदेसी’ से मिली. उसके बाद प्रतिभा ने कई फिल्मों में काम किया जैसे ‘दिल है बेताब’, ‘पोकिरी राजा’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कोई किसी से कम नहीं’, ‘जंजीर’ और ‘मिलिट्री राजा’ फिल्मों में काम किया.
प्रतिभा सिन्हा खूब फिल्मों के ऑफर भी मिले, लेकिन साल 2000 में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. प्रतिभा ने अचानक फिल्मों के साथ-साथ शोबिज इंडस्ट्री को ही अलविदा कह दिया. उसके बाद उन्होंने पब्लिक इवेंट्स या किसी समारोह में नहीं देखा गया.