AC leak solution:AC से पानी टपक रहा है तो सावधान, तुरंत करवा लेना ये काम वरना बाद में होगा पछतावा

Saroj kanwar
4 Min Read

AC leak solution: गर्मी और बरसात के इस मिश्रित मौसम में उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लिया जाता है, लेकिन कई बार AC राहत की बजाय परेशानी का कारण बन जाता है. खासकर जब उसके इंडोर यूनिट से पानी टपकने लगे. यह समस्या न केवल असुविधा देती है, बल्कि घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचा सकती है.

ड्रेन पाइप ब्लॉकेज है सबसे सामान्य कारण


AC का कार्य कमरे की नमी को अवशोषित कर उसे पानी के रूप में बाहर निकालना होता है. यह पानी ड्रेन पाइप के माध्यम से बाहर निकलता है. लेकिन जब यह पाइप गंदगी, धूल या फंगस की वजह से ब्लॉक हो जाता है, तो पानी का प्रवाह रुक जाता है. इससे पानी इंडोर यूनिट के माध्यम से लीक होकर कमरे में टपकने लगता है.

कैसे पता करें ड्रेन पाइप ब्लॉक है या नहीं?


अगर आपके AC से पानी टपक रहा है, तो सबसे पहले ड्रेन पाइप की स्थिति की जांच करें. पाइप को हल्के से हिलाकर या उसमें से हवा पास करके यह देखा जा सकता है कि उसमें कोई अवरोध है या नहीं. यदि पाइप पूरी तरह बंद है, तो उसमें जमी हुई गंदगी को साफ करना जरूरी है.


समाधान


ड्रेन पाइप को साफ करने के लिए एक पतली रॉड, वैक्यूम क्लीनर या पाइप क्लीनिंग पंप का उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा सर्विस इंजीनियर की मदद लेकर पाइप को पूरी तरह से क्लीन कराना भी एक सुरक्षित विकल्प है. यह सुनिश्चित करता है कि पाइप से पानी सुचारु रूप से बाहर निकले.

एयर फिल्टर की गंदगी भी जिम्मेदार


AC का एयर फिल्टर भी इस समस्या की एक बड़ी वजह बन सकता है. जब एयर फिल्टर बहुत अधिक गंदा हो जाता है, तो वह हवा के प्रवाह को बाधित करता है. इससे इवैपोरेटर कॉयल पर बर्फ जम जाती है, जो पिघलने के बाद पानी के रूप में टपकने लगती है.

कैसे साफ करें एयर फिल्टर?


हर 15 दिन में एयर फिल्टर को निकालकर पानी से धोना चाहिए. यदि बहुत अधिक गंदगी हो या फिल्टर घिस चुका हो, तो उसे बदल देना ही बेहतर होता है. साफ एयर फिल्टर से AC की कूलिंग क्षमता भी बढ़ती है और ऊर्जा की बचत होती है.


कब बुलाएं सर्विस इंजीनियर?


यदि आप ऊपर बताए गए सभी उपाय आजमाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको किसी प्रशिक्षित सर्विस इंजीनियर को बुलाना चाहिए. वह AC की गहराई से जांच कर सकता है कि कहीं कंप्रेसर, कूलिंग कॉयल या अन्य भागों में तकनीकी समस्या तो नहीं है.

ध्यान रखें ये 5 बातें, टपकने की समस्या से बचाव संभव


हर 15 दिन में एयर फिल्टर की सफाई करें
साल में कम से कम दो बार AC की प्रोफेशनल सर्विसिंग कराएं
ड्रेन पाइप को समय-समय पर चेक करें और साफ रखें
यदि पानी लगातार टपकता है, तो AC का इस्तेमाल तुरंत बंद करें
इंडोर यूनिट के नीचे किसी कीमती वस्तु न रखें

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *