आईपीएल के 18 वे सीजन की शुरुआत मार्च के महीने से होगी। 23 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी। आईपीएल 2025 में कई टीमों ने अपने कप्तान को चेंज कर दिया है। ऐसे में कई टीमें अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी की ओर से अपने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया गया है। ऐसे में आरसीबी का कप्तान कौन होगा इसका इंतजार आरसीबी के फैंस को है।
एबी डीविलियर्स की नए कप्तान को लेकर अपनी पसंद का ऐलान किया है
इसी बीच क्रिकेट की दुनिया 360 डिग्री कहीं जाने वाली एबी डीविलियर्स की नए कप्तान को लेकर अपनी पसंद का ऐलान किया है। एबी डी विलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को ही आरसीबी का कप्तान बनना चाहिए । सके अलावा उनका इसके बारे में यह भी कहना है कि अभी एक मात्र विकल्प है जो टीम के कमान को संभाल सके। विराट कोहली ने पिछले कई सालों से आरसीबी को सब कुछ दिया। वे पिछले कई सीजन टीम का हिस्सा रहे हैं।
टीम का पहला किताब जिताने के लिए लालायित है
वो मैदान पर हमेशा जुनून हमेशा जुनून के साथ खेलते है। वह टीम का पहला किताब जिताने के लिए लालायित है। कप्तान के रूप में उनकी पहली और आखिरी पसंद के रूप में विराट कोहली है। आपको बता दे की विराट कोहली आईपीएल 2013 से लेकर 2021 तक आरसीबी कप्तान टीम को कई बार प्लेऑफ तक पहुंचा चुके है लेकिन वह ख़िताब नहीं दिला सके। विराट कोहली कप्तानी में आरसीबी 2016 की फाइनल में जीती हुई बाजी को हार गयी थी इसके बाद उन्होंने 2022 में आरसीबी कप्तानी को खुद ही छोड़ दिया। विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जो आईपीएल के पहले सीजन से टीम का हिस्सा है। विराट साल 2008 टीम से आरसीबी का हिस्सा ऐसे में फ्रेंचाइजी से भी गहरा रिश्ता है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि आरसीबी को विराट जैसे अनुभवी कप्तान की जरूरत है ।
ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि फ्रेंचाइजी किसे टीम की बागडोर को सौंपती है। वैसे देखा जाए तो विराट कोहली के अलावा कोई और खिलाड़ी कप्तानी की कतार में नहीं है।