आमिर खान की बेटी आईरा खान ने नूपुर सीक्रेट से एक बार फिर शादी किया। इस बार कपल ने उदयपुर में व्हाइट वेडिंग से एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना। इससे पहले 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब एक हफ्ते बाद 10 जनवरी को उदयपुर में दोबारा शादी की। वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 10 जनवरी को आईरा और नूपुर ने क्रिश्चियन रिवाज से शादी की ।
इस मौक पर इरा व्हाइट गाउन में नजर आई तो वही नूपुर बेज कलर के कोट पेंट में नजर आए। इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और वेडिंग किस भी किया। शादी के बाद इस कपल ने बेहद रोमांटिक कपल डांस किया। इस दौरान सभी घर वालों और दोस्तों ने जमकर चीयर किया और फूल भी बरसाए।
इस शादी से पहले इस कपल की संगीत सेरेमनी हुई थी जिसकी फोटोस भी सामने आई। इस दौरान आईरा लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं नूपुर ब्लैक कोट पेंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। आमिर खान बेटी आईरा की शादी को लेकर बहुत खुश है इसी बीच आमिर खान की कुछ फोटो सामने आए हैं जिसमें मैं ग्रुप के साथ डांस कर रहे हैं। आमिर शेरवानी पहने अपनी मस्ती में नजर आए। पापा आमिर के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी अलग ही नजर आ रही है।