मई के महीने में OTT पर आने वाला है इन सीरीज का तूफ़ान ,हिरा मंडी समेत ये सीरीज मचाएगी इन ott प्लेटफॉर्म पर धमाल

Saroj kanwar
3 Min Read

मई के पूरे महीने OTT पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। नेटफ्लिक्स हॉटस्टार से लेकर disney+ zee5 और जिओ सिनेमा तक के प्लेटफार्म पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज मई के महीने में रिलीज होने वाली है। इस फिल्मो और सीरीज में संजय लीला भंसाली की बहू प्रतीक्षित सीरीज हीरा मंडी भी शामिल है। मई महीने में ott पर कहीं बेहतरीन मूवी और वेब सीरीज स्ट्रीम होगी। चलिए हम आपको इस महीने में OTT पर क्या कुछ रिलीज होने वाला है। फिर देर किस बात की है यहां जानते हैं कि मई के महीने में OTT पर कौन से कंटेंट रिलीज होंगे।

हीरा मंडी द डायमंड बाजार

इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज हीरा मंडी 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। सीरीज का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा , मनीषा कोइराला ,संजीदा शेख , अदिति राव हैदरी ,रिच्छाचड्डा , शेखरसुमन , फरदीन खान ,अध्ययन सुमन अहम् किरदार में नजर आएंगे।

द ब्रोकन न्यूज़ सीजन 2

इस शो के पहले सीजन को पसंद किया गया था। इसमें सोनाली बेंद्रे , जयदीप अहलावत और श्रेया पिलगावंकर लीड रोल में है। कहानी में इस बार अमीना कुरेशी ,दीपांकर सान्याल और राधा भार्गव न्यूज़ रूम के आगे अपनी पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल से लड़ते हुए नजर आएंगे। फिल्म को आप 3 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर देख सकते हैं।

सिटाडेल हनी -बनी

बनीवरुण धवन और सामंथा प्रभु की की सिटाडेल हनी -बनी अमेरिकी जासूसी थ्रिल इंडियन एडॉप्शन है। ये एक लव स्टोरी के साथ एक स्पाई एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है। ये अमेजॉन प्रेम मई के महीने में आ सकती है।

वीमेन ऑफ माय बिलियन

‘वीमेन ऑफ माय बिलियन’ डॉक्यूमेंट्री 3 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस डॉक्यूमेंट्री में एक महिला की कहानी दिखाई गई है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल अपनी पूरी यात्रा करती है।

शैतान

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान को सिनेमाघर में काफी पसंद किया गया था। अब सिनेमाघर के बाद फिल्म ott पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म काली जादू के जाल में फंसे परिवार की कहानी बताती है यह फिल्म 3 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *