अक्षय कुमार ,सुनील शेट्टी ,परेश रावल की फिल्म ‘हेरा -फेरी ‘बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी। इस फिल्म का सीक्वल भी आया वो भी हिट रहा। फिल्म में विपाशा बासु की भतीजी का किरदार छोटी सी बच्ची ने निभाया था। यह बच्चे बड़ी हो गई है जिसे देखकर पहचान पाना बहुत मुश्किल है इस बच्ची का नाम एंजेलिना इदनानी है एंजिलिना अब बिल्कुल बदल गई है ,वो दुबई में रहती है। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
एंजिलिना को पहचानना बहुत मुश्किल है
इन फोटोस में एंजिलिना को पहचानना बहुत मुश्किल है। हेरा -फेरी में बहुत ही मासूम सी लगी थी। उनकी मासूमियत देखने के बाद उनकी कई फिल्में भी ऑफर हुई थी। इस वजह से हेरा फेरी के बाद एंजेलिना को तारा राम पम मिल गई थी। हेरा फेरी की बात तारा राम-राम में काम किया था। उन्होंने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया था।
एंजिलिना ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है
फिल्मों में काम कर चुकी एंजिलिना ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। वो दुबई में शिफ्ट हो गई और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती है। एंजेलिना सोशल मीडिया से दूर ही रहती है। उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर प्राइवेट है जिसकी वजह से लोग उनकी फोटोस नहीं देख सकते। मगर फैन्स फोटोज ढूंढ लेते हैं उनके फैन पेज पर शेयर करते रहते हैं। एंजेलिना के फैन पेज भी है जिस पर उनकी फोटोस वायरल होती रहती है।
एंजेलिना 27 साल की है और उन्हें पहचान पाना मुश्किल है
एंजेलिना 27 साल की है और उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। एंजेलिना दुबई में रहती है जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है। मगर फैशन सेन्स वह आज की एक्ट्रेस को टक्कर देती है। एंजेलिना में फैशन मार्केटिंग में डिप्लोमा किया है और उनका फैशन स्टाइल काफी हटकर है। जिसकी वजह से वह छाई रहती है।