ऑटोएक्सपो 2025 में BYD कम्पनी की इस इलेक्ट्रिक SUV की दिखाई झलक ,गाड़ी में है 11 एयरबैग्स

Saroj kanwar
2 Min Read

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BYD ने Bharat Mobility 2025 के तहत किया जा रहे है Auto Expo 2025 में अपनी शानदारElectric SUV Sealion 7 से पर्दा उठा दिया जिसके फीचर्स को देख लोग आहें भरते नजर आ रहे हैं । अभी कंपनी ने Sealion7 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। BYD की ओर से भारतीय बाजार में पेश की गई Sealion7 Electric SVU में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें दमदार बैटरी के साथ लंबी रेंज भी दी गई है।

फीचर्स

Sealion7 Electric SUV के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें 15 पॉइंट 6 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,12 स्पीकर ,वायरलेस फोन चार्जर ,वॉटर ड्रॉप टेल लैंप व्‍हीकल टू लोड, नापा लैदर सीट, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्‍प्‍ले के साथ 11 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी

Sealion7 Electric SUV की बैटरी के बारे में बात करते समय 82.56 KWH की बैटरी क्षमता बैटरी दी गई है। इसमें लगी मोटर से इसे 390 किलो वाट की पावर और 690 न्यूटन मीटर काटॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। यह मोटर गाड़ी 4 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है स्किल सिंगल चार्ज में से 557 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है।

कितनी है कीमत
Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी बुकिंग 18 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। और 17 फरवरी 2025 को कंपनी इसकी कीमतों की घोषणा कर सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *