उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने त्यौहारों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। फैसले से दशहरा दीपावली और छठ के घरों की ओर जाने वालों को बड़ा फायदा होगा। दरअसल अभी तक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों में सिर्फ वॉल्वो, जनरथ और एसी सेवाओं के ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग हो सकती थी। लेकिन अब साधारण बसों के लिए टिकट बुकिंग हो सकेगी।
घर से ही बस का टिकट बुक करके आगे का सफर तय कर सकते है
ऐसे में आप चाहे तो घर से ही बस का टिकट बुक करके आगे का सफर तय कर सकते है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम 21 सितंबर से अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट पर सेवा की शुरुआत करने की तैयारी में है। साधारण बसों में कंडक्टर ही टिकट बुक कर सकते हैं और सीट की कोई गारंटी नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि कोई यात्री को पैसे देने के बाद भी सीट नहीं मिलती।
बिना लॉग इन किये ही टिकट बुक कर सकते हैं
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट https://www.onlineupsrtc.co.in/ पर बुकिंग करनी होगी। यदि आप यहां चाहे तो आईआरसीटीसी की तरह लॉग इन में क्रिएट कर सकते हैं या फिर बिना लॉग इन किये ही टिकट बुक कर सकते हैं।
बसें प्रतिदिन 40 लाख से ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करती है
यूपीएसआरटीसी के पास फिलहाल 12400 से ज्यादा बसे है यार प्रतिदिन 16 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की 12400 से ज्यादा बच्चे हर रोज 40000 से ज्यादा फेरे लगाती है।बसें प्रतिदिन 40 लाख से ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करती है।