सौर ऊर्जा की लोकप्रियता आज के समय तेजी से बढ़ रही है क्योंकि सौर ऊर्जा प्रचुर मात्रा में प्राप्त होती है इसके प्रयोग से बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। सौर ऊर्जा बिजली बिजली से प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल को स्थापित किया जाता है। यह पर्यावरण के अनुकूल बिजली बनाती हैं। अतः इनके प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उतपन्न नहीं होता है। उपभोक्ता सोलर सिस्टम को लगाकर अपनी बिजली की जरूरत की आसानी से पूरा कर सकते हैं।
।इस क्षमता के सोलर पैनल इस प्रकार बिजली बनाते हैं:-
घर पर सोलर पैनल स्थापित करने से पहले जरूरी है कि आप घर में बिजली के लोड की जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में सही क्षमता के सोलर पैनल को स्थापित किया जा सकता है यदि आपके घर में 28 यूनिट से 35 यूनिट तक बिजली का लोड रहता है तो ऐसे में आपसे आपकी डबल सोलर पैनल में सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं ।इस क्षमता के सोलर पैनल इस प्रकार बिजली बनाते हैं:-
7 किलो वाट से आप 7 KW सोलर पैनल से समझ सकते हैं। इस सोलर पैनल किलोवाट घंटा बिजली बनाते हैं जिसे यूनिट कहा जाता है।
यदि इस सोलर पैनल को 1 घंटे धूप में रखा जाए तो यह 7 यूनिट बिजली का निर्माण कर सकते हैं ।
इस सोलर पैनल को यदि 5 घंटे की उचित धूप में रखा जाए तो ऐसे में इनसे 35 यूनिट बिजली प्राप्त की जा सकती है।
सोलर पैनल से बिजली बनाने की प्रक्रिया में कुछ पावर लॉस होता है जिससे 20% मानक रूप से कहा जाता है। ऐसे में 7 किलो वाट की सोलर पैनल से 28 यूनिट बिजली पर काम से कम प्राप्त की जा सकती है।
अधिक बिजली ऐसे प्राप्त करें
आधुनिक सोलर पैनल का प्रयोग करें -अधिक बिजली उत्पादन के लिए एडवांस तकनीक से सोलर पैनल जैसेमोनोक्रिस्टलाइन या बाइफेशियल इस प्रकार की सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।
सोलर पैनल की स्थापना – तरह सोलर पैनल को एक्सपर्ट की सहायता से स्थापित करना चाहिए। सोलर पैनल दक्षिण दिशा की ओर से अधिक धुप प्राप्त करते हैं। सोलरएक्सपर्ट्स आवश्यक उपकरणों का प्रयोग कर सही से सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
सिस्टम का रखरखाव -सोलर पैनल की साफ सफाई कर के उचित क्षमता में बिजली प्राप्त की जा सकती है।