UAE और भारत के बीच हुए ये समझौते ,यहां जाने क्यों है भारत के लिए ये समझौता है इतना जरूरी

Saroj kanwar
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर को बुधवार कीअबू धाबी के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में दोनों देशों ने समग्र राजनीतिक संबंधों को और मजबूत करने पर जर दिया। इसके तहत पांच प्रमुख समझौता पर हस्ताक्षर किए गए ,परमाणु ऊर्जा ,तेल व्यपारिक सहयोग शामिल है।

भारत और यूएई के बीच पांच प्रमुख समझौते

परमाणु ऊर्जा संयंत्र संचालक

बारकह का परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालन रखने का के लिए एमिरेट्स न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया के बीच समझौता हुआ ।

एलएनजी की दीर्घकालिक आपूर्ति


अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच दीर्घकालिक तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) आपूर्ति के लिए समझौता

पेट्रोलियम रिजर्व

ADNOC और इंडिया स्ट्रैटेजिक पैट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड के बीच पेट्रोलियम भंडार को लेकर समझौता हुआ ।

फूड पार्क का विकास

गुजरात सरकार और अबू धाबी डेवलपमेंट होल्डिंग कंपनी के बीच भारत में फूड पार्क के विकास को लेकर समझौता हुआ।

अबू धाबी ऑन्शोर ब्लॉक-1:


ऊर्जा उत्पादन के लिए अबू धाबी ऑन्शोर ब्लॉक-1 के उत्पादन रियायत को लेकर समझौता।

भारत के लिए क्यों अहम है यूएई ?

व्यापार -भारत और यूएई की सालाना व्यापार 25000 डॉलर से अधिक का है। UAE भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारी में से है। खासकर निर्यात के मामले में।

निवेश -uae भारत में शीर्ष चार विदेशी निवेशकों में से एक है।

संस्कृत और शैक्षणिक संबंध – यूएई में 100 से अधिक इंटरनेशनल स्कूल भारतीय सिलेबस (CBSE और केरल बोर्ड) को फॉलो करते हैं।

दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध


भारत और यूएई के संबंध में न केवल व्यापारिक है ,बल्कि संस्कृति को ऐतिहासिक रूप से भी गहरे हैं । 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UAE की यात्रा के दौरान देना देश के बीच संबंधों का व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया गया। इसके बाद से दोनों देशों ने कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया।

ब्रिक्स और एससीओ में यूएई की भूमिका

भारत के समर्थन में यूएई ब्रिक्सऔर शंघाई सहयोग संगठन से सदस्य बना। इस बैठक से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे व्यापार ऊर्जा और सांस्कृतिक सहयोग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छोड़ने की उम्मीद है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *