शॉपिंग का नाम सुनते ही एकदम जहां लड़की और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है वहीँ दूसरी तरफ लड़कों को अपनी जेब खाली की चिंता सताने लगती है। हालांकि दिल्ली में घूमने के लिए एक से डभकर एक जगह तो है। ऐसा इसी के साथ शॉपिंग करने के लिए मार्केट की भी कमी नहीं है। यहां हर घर सामान से जुड़ी स्पेशल मार्केट है । जहां से आप कम दाम में हर एक चीज को खरीद सकते हैं। आज आपको दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट के बारे में बता रहे हैं जहां आपको कम दाम में अच्छी ब्रांडेड चीज मिल जाएगी ।
करोल बाग मार्केट
पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित करोल बाग मार्केट में आपको हर एक कंपनी के फोन कवर मिल जाएगा और वह भी कम दाम में। आपको सबसे महंगे से महंगेफोन के कवर 100 से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे। इसी के साथ आप यहां से कपड़े , जूते ,किचन का सामान और फर्नीचर आदि कम दाम में खरीद सकते हैं ।
गढ़ी गांव मार्केट
दक्षिण दिल्ली में गढ़ी गांव मार्केट है जो आपको बहुत ही कम रुपए में डेली यूज से लेकर पार्टी वियर कुर्तियां मिल जाएगी। यहां पर आपको ढाई सौ से लेकर ₹2000 तक की अलग-अलग वैरायटी की हर साइज और प्राइस में लेडिस कुर्तियां मिल जाएगी । इसी के साथ आपके यहां पर लड़कों और हर एक उम्र के बच्चों के कपड़े मिल जाएंगे।
फतेहपुरी मार्केट
दिल्ली में मौजूद फतेहपुरी मार्केट में आपको 200 और ₹1000 में हर तरह के चश्मे मिल जाएंगे । कहा जाता है कि यहां से फैंसी चश्मे खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं । इसके अलावा यहां पर आपको हर तरह की चश्मा में फ्रेम और लेंस भी कम दाम में मिल जाएंगे। इसी के साथ यहां से आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स कपड़े और जुटे भी नहीं खरीदने पड़ेंगे।
खारी बावली
दिल्ली की खारी बावली मार्केट में आपको थोक रेट में हर एक तरह के मसाले मिल जाएंगे। इसके अलावा यह मार्केट ड्राई फ्रूट्स बेचने के लिए भी फेमस है आपको ₹1000 और उसमें कम से कम तीन अलग-अलग वैरायटी ड्राई फ्रूट्स मिल जाएगी जिनकी क्वालिटी अच्छी होती है।