बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स है जो करोड़ो की प्रॉपर्टी के मालिक और उन्होंने अपने बच्चों के लिए काफी कुछ जोड़ा है जिसके वो वारिस होंगे ।लेकिन आज हम आपको ऐसी लड़की के के बारे में बताएंगे जिसको हिंदी सिनेमा की बड़ी सुपरस्टार के साथसीधा कनेक्शन है। इतना ही नहीं ये लड़की करोड़ो की प्रॉपर्टीकी वरिष्ठ है।लेकिन इसका फिल्मो से कोई लेना देना नहीं है। ये लड़की 21 साल की उम्र बिजनेस कर रही है और इसके नेटवर्थ के होश उड़ा सकती है। चलिए जानते हैं लड़की कौन है।
लड़की 21 साल की उम्र से बिजनेस शुरू किया
फैन्स इंडस्ट्री की ज्यादा सेलेब्स के उनके बच्चों की नेटवर्थ के बारे में पढ़ते होंगे लेकिनफिल्मो ,एड्स या से छोटे-मोटे बिजनेस से अच्छी खासी कमाई करते है। लेकिन आज हम आपको इस लड़की से मिलवाने जा रहे है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी सुपरस्टार सीधा कनेक्शन इतना ही नहीं ये लड़की 21 साल की उम्र से बिजनेस शुरू किया और आज उसकी उम्र 26 साल हो चुकी है। आज के समय में एक अच्छी कमाई करके करोड़ो रुपए नेटवर्थ कमा चुकी है। जिस लड़की की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और अपने जमाने टॉप एक्ट्रेस रही जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा।
आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया जो फिल्मी पर्दे से दूर अपना करियर बनाने पर फोकस कर रही
जिन्होंने हाल ही में आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया जो फिल्मी पर्दे से दूर अपना करियर बनाने पर फोकस कर रही है। वैसे तो नव्या को एक्टिंग विरासत में मिली है लेकिन उन्होंने अब तक इस फील्ड को खुद को फील्ड से खुद कोदूर ही रखा है। फिलहाल नव्या एक एंटरप्रेन्योर और सोशल वर्कर के रूप में काम कर रही है । नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और निखिल नंदा के बेटी है। अमिताभ बच्चन की नातिन सिर्फ 21 साल की उम्र से बिजनेस वर्ल्ड में कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी है। वह IIM अहमदाबाद से MBA कर रही है ताकि अपनी स्किल्स को निखार सके। नव्या 26 साल की बच्ची है अहमदाबाद की ब्लेडेंड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लिया। अगर नव्या की फैमिली बैकग्राउंड की बात करते हुए काफी smriddh परिवार से आती है और एक बड़े बिजनेस मैं निखिल नंदा के साम्राज्य की वारिस है।
नव्या के पिता एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर है
नव्या के पिता एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर है। ये कंपनी भारत की बड़ी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है जिसका 2021 में 7014 करोड़ को करोड़ का रेवेन्यू था। एस्कॉर्ट्स कुबोटा एग्रीकल्चर मशीनरी, कंस्ट्रक्शन और रेलवे इक्विपमेंट जैसे कई सेक्टरों में काम करती है। निखिल नंदा के पास इस कंपनी की 36.59% हिस्सेदारी है और हर साल हर साल 13.1 करोड रुपए की सैलरी लेते हैं। नव्या ने 21 साल की उम्र में पहली बार बिजनेसवर्ल्ड में कदम रखा तब से कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है। अपने फैमिली बिजनेस के साथ अपनी खुद की की स्किल्स को अच्छे इस्तेमाल करती है। नव्या आरा हेल्थ की को फाउंडर है जो एक हेल्थ टैक कंपनी और खासकर महिलाओं की सेहत पर ध्यान देती है। इसके अलावा नव्या ‘प्रोजेक्ट नवेली ‘ की भी को फाउंडर्स है एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है। इसका उद्देश्य लैंगिक असमानता को कम करना है।
What The Hell Navya में भी भी चलाते हैं
खास तौर पर महिलाओं को शिक्षा , आर्थिक आजादी और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को सपोर्ट देकर साथ ही नव्या भी अपने पॉडकास्ट What The Hell Navya में भी भी चलाते हैं जिसमें वह अपनी मां श्वेता बच्चन और जया बच्चन के साथ कहीं मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी है। इतना ही नव्या करोड़ो के आलीशान घर की वारिश है । इसके अलावा उनके निखिल नंदा की भी दिल्ली मुंबई में कई प्रॉपर्टी है जो भविष्य में नव्या को मिल सकती है। नव्या की पर्सनल नेटवर्थ की बात करते जो उन्होंने खुद के दम पर बनाई है। इस छोटी सी उम्र बिजनेस की समझ रखने वाला नव्या की नेटवर्थ नेटवर्क करीब 16.58 करोड़ पर बताई जाती है जिसमें उनके पर्सनल असेट्स ,बिजनेस वेंचर्स और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल है।और अलग-अलग बिजनेस और सोशल एक्टिविटीज के ज़रिए अपना करियर अच्छी तरह से आगे बढ़ा रही हैं