उच्च शिक्षा और खास तोर पीएचडी तक का सफर हर कोई तय नहीं कर पाता है। परिवार की जिम्मेदारियां और आर्थिक दबाव के अलावा पढ़ाई में इस लेवल तक इंटरेस्ट नहीं रहने की वजह से भी काफी लोग पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा से आगे नहीं बढ़ पाते हैं। वहीं कुछ लोगों में इतना जुनून होता है कि विषम परिस्थितियों को पलटने में कामयाब हो जाते हैं । ऐसी शख्शियत दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाती है।
सड़कों पर फ़ूड इंस्टॉल भी चलाता है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों का एक पीएचडी स्कॉलर पढ़ाई के साथ-साथ फूड स्टॉल लगाकर अपनी आर्थिक जिम्मेदारियां को संभाल रहा है। फ़ूड स्टॉल चलाने वाले चेन्नई की पीएचडी स्कॉलर का वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब चर्चा बटोर रहा है। एसआरएम यूनिवर्सिटी से PHD करके साथ-साथ वीडियो में नजर आ रहा है लड़का चेन्नई की सड़कों पर फ़ूड इंस्टॉल भी चलाता है।
वीडियो में वह अमरीकी फ़ूड व्लॉगर यह भी बताता है की उसके कई रिसर्च आर्टिकल भी पब्लिश हुए है जिन्हे गूगल पर खोजै जा सकता है अमेरिकी फ़ूड व्लॉगर ये सुनकर काफी इम्प्रेस होता है और मदद के तौर पर उसे कुछ पैसे भी देता है फंडामेंटल इन्वेस्टर नाम के X अकाउंट से वीडियो क्लिप शेयर की। वीडियो शेयर कर करते हुए यूजर ने लिखा ,ऐसी कहानी सबके साथ शेयर करना जरूरी है ,X पोस्ट पर अब तक 84000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा एक यूजर ने लिखा है ,वही युट्यूबर मरीन मरीन बीच पर गया और वहां के एक दुकान में कॉर्न खाया था वहां एक लड़की अपनी मां की मदद करती और साथ में कॉलेज भी कर रही थी। तमिलनाडु में आप कई छात्रों का पार्ट टाइम काम करते हुए अपने माता-पिता की मदद करते हुए देख सकते हैं।