दिग्गज भारतीय उद्योग पति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते है।वह आये दिन कुछ ना कुछ ऐसा दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं जो पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है । हाल ही में उन्होंने भारतीय खिलाड़ी पैरा-तीरंदाजशीतल देवी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पैरालंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली शीतल देवी को अपना मोटिवेशन बताते हुए खूबसूरत संदेश लिखा ।
जब 18 साल की हो जाएगी तो आप यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे
आनंद महिंद्रा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा , असाधारण साहस ,प्रतिबद्धता और कभी न हारने का मानने का जज्बा पदको से जुड़ा नहीं है , शीतल देवी , आप देश और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा के किरण है। लगभग 1 साल पहले आपको अदम्य भावना को सलाम करते हुए ,मैंने आपसे हमारी उसे रेंज से किसी भी कार को स्वीकार करने का अनुरोध किया था। हम आपके नेविगेशन को सब काम करने के लिए से कस्टमाइज करेंगे। आपने सही कहा था कि जब 18 साल की हो जाएगी तो आप यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे जिससे आप अगले साल स्वीकार करेगी ,मैं आपसे वादा पूरा पूरा करने के लिए उत्सुक हूं ,और निसंदेह ,कोई और#MondayMotivation नहीं हो सकता।
बता दे की की शीतल देवी पैरों से धनुष को पकड़ती है और फिर कंधे के सहारे तीर खींचकर निशान लगाती है । पेरिस पैरालंपिक के व्यक्ति पर मेडल नहीं जीत पाई। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें एक अंक से हार का सामना करना पड़ा। X पर शेयर किए गए आनंद महिंद्रा की पोस्ट को अब तक 2 लाख से अधिक लोग से देख चुके हैं जबकि 15000 से अधिक लोगों ने पोस्ट को लाइक किया। पोस्ट देख चुके लोगो ने कहा ,’क्या प्रेरणादायक कहानी है!