दुनिया में ऐसे कई लोग है जो सांप के नाम भर से ही कंपनी लगते है। मौत की घाट उतार देने वाले जहर से भरे रेंगने वाले जीवों से तो इंसान तो क्या जंगल के जानवर भी खौफ खाता हैं। सांप एक बार भड़क जाए तो फिर अपने शिकार की हालत खराब करके ही मानता है। कई बार सोशल मीडिया पर वीडियो इस में ऐसा नजारा भी देखने को मिलता है जिसमें अजगर कोबरा जैसी सांप की प्रजातियां से जंगल का राजा कहीं जाने वाले शेर को भी खौफ खाते हुए दो कदम पीछे लेते देखा गया।
सांप और भैंस का जब आमना -सामना तो पहले दोनों का एक अलग ही रूप मिलता है
हाल ही में सांप से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें सांप और भैंस आमने -सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो में आगे जो वो देखकर आपकी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @itz__akhil__5k नाम के अकाउंट शेयर किया गया है।जिसमे देखा जा सकता है कि सांप और भैंस का जब आमना -सामना तो पहले दोनों का एक अलग ही रूप मिलता है।
सांप भैंस के आगे बैठा रहता है
वीडियो में आप देखेंगे पहले तो सांप भैंस के आगे बैठा रहता है। लेकिन अगले ही पल सांप ने भैंस के चेहरे को काट लिया बावजूद इसके भैंस बड़े ही प्यार से सांप के पास जाकर उसे दुलार करने लगती है। भैंस कभी उसे चाटती है तो कभी उसे पुचकारती नजर आती है। वीडियो में आप देखेंगे भैंस के ऐसा करने से सांप भी शांत पड़ जाता है। इस हैरान करने वाले वीडियो को देखकर आपके जहाँ में यही सवाल उठाया गया की वीडियो बनाने वाले ने भैंस को क्यों काटने दिया।
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो बनाने वाले पर खूब भड़क रहे है और खरी खोटी सुना रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 26 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जबकि चार लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके हैं यूजर जानना चाहता है की आखिर कैमरा मैन ने भैंस की मदद क्यों नहीं की , इतिहास गवाह है कैमरामैन ने आज तक किसी की मदद नहीं की। तीसरे यूजर ने लिखा ,भाई आप हटा भी सकते थे। वीडियो नहीं बनाते भैंस बची या नहीं यह तो बताओ। चौथे ने लिखा ,सांप ने काट लिया बेचारी भैंस को पता ही नहीं बची या नहीं , लोग इस तरह का वीडियो क्यों बनाते हैं।