बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना कानून जरूरी है। अगर बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका सीधे चालान कटेगी। वही हेलमेट न केवल जुर्माने से बचता है बल्कि आपको सुरक्षित भी रखता है। हेलमेट पहनने का सबसे बड़ा फायदा है इसे पहनने से रोड़ पर आपकी सुरक्षा बनी रहती है। हम यहां पर आपको ओपन फेस हेलमेट और फूल फेस हेलमेट आपको सेफ कौन रखेगा । इसके बारे में बताते है।
ओपन फेस हेलमेट
ओपन फेस हेलमेट का डिजाइन इस तरह से होता है कि आपका चेहरा खुला रहता है।
हेलमेट पहने इंसान को सांस लेने में ,बातचीत करने में आसानी होती है।
आपके सिर के ऊपरी हिस्से को सेफ रखता है लेकिन चेहरे और जबड़े को पूरी तरह सुरक्षा नहीं दे पाता।
अगर आपका एक्सीडेंट होता चोट लगने पर रख दांत टूटने या जबड़े की हड्डी टूटने का प्रॉब्लम रहता है।
यह फूल फेस हेलमेट में हल्का होने के साथ ही पहनने मेंआरामदायक होता है।
फुल फेस हेलमेट
इसे इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे आपका चेहरा पूरी तरह से ढक जाता है।
इससे आपके सर और चेहरे को ज्यादा सेफ्टी मिलती है।
सर के ऊपर हिस्से के साथ-साथ चेहरे और जबड़े को भी सेफ रखता है।
अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो चेहरे पर चोट लगने दांत टूटने पर जबड़े की हड्डी टूटने का खतरा कम होता है।
यह ओपन हेलमेट की तुलना में थोड़ा भारी होता है कुछ लोग इसे पहनने में असहज होते है।