देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया ।बता दे की ऑनलाइन बाइकई-बाइक 3 वेरिएंट- Roadster , Roadster X और Roadster Pro में उपलब्ध होगी तो चलिए अलग-अलग वेरिएंट्स के बारे में जानते हैं।
बता दे ओला रोडस्टर की3.5kWh कीमत 1.4 लाख है जबकि 4.5kWh मॉडल की कीमत 1.19 लाख 6kWh वेरिएंट्स की कीमत 1.39 लाख रुपये है। इसके साथ ही रोडस्टर X के 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh के वेरियंट की उतारे है। कीमत 74 ,999 रूपये एक्स शोरूम ,84 ,999 रुपए एक्स शोरूम और 99,999 रुपये एक्स-शोरूम है।
8kwh और 16 kwh के वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं
वही रोडस्टर प्रो की 8kwh और 16 kwh के वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं। क्रमश कीमते 1,99,999 रूपये एक्स शोरूम ,और 2,49,999 एक्स शोरूम है। ओला इलेक्ट्रिक बाइक की रोडस्टर वेरिएंट्स का दावा है की फुल चार्ज में 579 किलोमीटर की रेंज करेगी जबकि रोडस्टर X वेरियंट्स फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देगी इसके साथ ही Roadster Pro वेरिएंट्स फुल चार्ज में 579 किलोमीटर तक चलेगी।