बारिश के मौसम में कार चलाना आसान नहीं होता। इस दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर रात का समय हो जाए समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है इस समय सड़कों पर फिसलन बढ़ने के साथ बिजली कम हो जाती है। कई बार हमें बारिश की रात के समयकार ड्राइव करने की जरूरत पड़ जाती है। इस स्थिति में कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपने सफ़र को आसान और सुरक्षित बना सकते हैं।
मौसम के ठीक होने का करे इंतजार
अगर आपको तुरंत बाहर जाना जरूरी नहीं है तो मौसम की ठीक होने का तक अपनी यात्रा का आगमन स्थगित कर दें। अगर जरूरी नहीं तो खुद को बेवजह खतरे में ना डालें।
चेक करे की कार के सभी पार्ट सही से कम कर रहे हैं
बारिश में कार निकालने से पहले जरूर चेक करें की गाड़ी की हेडलाइट ,टेल लाइट और विंडशील्ड वाइपर अच्छी तरह से कम कर रहे हैं। आपके टायरों में पर्याप्त ट्रेड है। अगर ट्रेड पूरी तरह से घिस गया तो अपने टायरों को बदलवा ले।
विंडशील्ड वाइपर का करें इस्तेमाल वाइपर
बारिश के दौरान हमेशा विंडशील्ड वाइपर का इस्तेमाल करें। इसका भी ध्यान रखें कि यह बारिश की बूंदो को बिना दाग या धारियां छोड़े एक बार में साफ कर दे। अगर ऐसा नहीं है तो आपको खरोचने की आवाज सुनाई देती है तो उन्हें जल्द से जल्द बदलवा दे।
अपनी हेड लाइट ऑन रखें
बारिश के दौरान जब आपको कार ड्राइव करना पड़े तो इसकी हेडलाइट को ऑन कर दें। चाहे दिन में ड्राइव करें रात में इससे विजिबलिटी की काफी बढ़ जाती है। वही सामने से आने वाले वाहनों को दिखता है कि सामने की तरफ से कोई चीज आ रही है ।
अचानक ब्रेक लगाने से बचे
बारिश के दौरान कार चलने पर कभी-कभी अचानक ब्रेक ना लगाए। हमेशा बारिश में धीरे-धीरे ब्रेक लगाना सबसे अच्छा होता है। जब आप किसी स्टॉप के पास पहुंचने वाले हो तो अपने पैर को सामान्य से पहले एक्सीलेटर से हटा ले ताकि कार धीमी गति से आगे बढ़ सके। इसके बाद धीरे-धीरे ब्रेक लगाकर कंट्रोल का इस्तेमाल करने से बचे।