OMG :विदेशी लड़की को 2 किलोमीटर ले जाने के रिक्शा चालक ने मांग लिए इतने रूपये ,देखकर उड़ गए सबके होश:Video

Saroj kanwar
3 Min Read

भारत में मेहमानो को भगवान केसामान माना जाता है। इसीलिए अतिथि देवो भव कहा जाता है। इसी सोच के साथ भारत में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाता है। जब भी कोई विदेशी भारत आता है लेकिन कई बार कुछ पर्यटकों को ऐसे बदसलूकी का सामना करना पड़ता है जिससे देश की छवि पर दाग लग जाता है। हाल ही में देश की राजधानी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है।

घटना जमा मस्जिद से लाल किला तक की यात्रा से जुडी है

इस वीडियो में रिक्शा चालाक कुछ विदेशी महिला ट्यूरिस्ट के साथ यात्रा के किराए के नाम पर स्कैम करता दिखा। जब भी कुछ पर्यटक भारत घूमने आते है तो उनकी इच्छा रहती की एक बार दिल्ली जरूर घूमे। दिल्ली में इन दिनों पर्यटकों को खराब अनुभव सामने आ रहे है जिससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों को गुस्सा बढ़ा रहा है। वीडियो देख सकते हैं रिक्शा वाले ने एक विदेशी महिला से केवल 2 किलोमीटर के 6000 पर मांग लिए। घटना जमा मस्जिद से लाल किला तक की यात्रा से जुडी है।

सिल्विया चान ने बताया कि ना चाहते हुए भी उन्हें रिक्शा वालों को पैसे देने पड़े

विदेशी लड़कियों ने इस घटना का वीडियो अपने कमरे में कैद कार लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चान ने घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसे अब तक 2000 से अधिक लोगों ने लाइक किया। ब्लॉगर करके मुताबिक रिक्शा वाले ने पहले ₹100 में जामा मस्जिद ले जाने की बात की लेकिन बाद में ₹6000 की डिमांड करने लगा। सिल्विया चान ने बताया कि ना चाहते हुए भी उन्हें रिक्शा वालों को पैसे देने पड़े।

सिल्विया chan ने बताया कि ना चाहते हुए बिना उन्हें रिक्शा चालक को पैसे देने पड़े। उन्होंने ये भी कहा कि वह स्थानीय चालकों का समर्थन करती है लेकिन इस घटना के बाद से वह उबर जैसी सेवाओं को प्राथमिकता देना ज्यादा सेफ मानती है पोस्ट परयूजर्स ने तरह -तरह की प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा , इंडियन होने के नाते हम इस तरह के लोगों के लिए माफी मांगते हैं । ऐसे ही लोगोंसे भारत का नाम खराब होता है ,पर यकीन मानिये हर कोई ऐसा नहीं है। हम मेहमानो को भगवान काडेजा देते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *