IND vs SL: रोहित शर्मा भड़क गए मैदान पर शिवम दुबे पर ,बोले तुम लोग बोल नहीं सकते की…..Video

Saroj kanwar
3 Min Read

भारतीय श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। सीरीज में पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलागया। पहले ही मैच भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के खिलाड़ी में गुस्सा हो गए एक वाइड बॉल के कारण रोहित का पारा चढ़ गया उनका गुस्सैल रवैया स्टम्प माइक में कैद हो गया।

भारत T20 वर्ल्ड कप 20 24 का खिताब अपने नाम किया

रोहित की कप्तानी में भारत T20 वर्ल्ड कप 20 24 का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद रोहित ने T20 इंटरनेशनल संन्यास ले लिया । इस विश्व कप की जीत के बाद रोहित पहली बार मैदान पर उतरे है और पहले ही मैच में अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भड़कते हुए दिखे श्रीलंका की पारी का 14 वां ओवर चल रहा था। गेंदबाजीकर रहे थे शिवम दुबे। तीसरी गेंद शिवम ने लेग स्टम्प पर फेंकी। अम्पायर गेंद को व्हाइट करार दे दिया। लेकिन टीम इंडिया इस फैसले संतुष्ट नहीं थे। शिवम दुबे इससे नाराज थे और अंपायर की तरफ हैरानी से देख रहे थे। टीम इंडिया का मानना था की गेंद बल्लेबाज की थाईपैड से टकराई है।

आईपीएल वाला रिव्यू है क्या

विकेटकीपर केएल राहुल पीछे से भागते हुए रोहित के पास आये और पूछा कि आईपीएल वाला रिव्यू है क्या। आईपीएल में अगर टीम में अंपायर की वाइड बोलकर बोलते संतोष नहीं होती है तो रिव्यू ले सकती है । लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं है। रोहित और राहुल चर्चा कर रहे थे कि क्या बल्लेबाज की थाईपेड से टकराई है। लेकिन दोनों ही संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद रोहित ने गुस्से में शिवम की तरफ इशारा करते हुए कहा । तुम लोगों को बोलना चाहिए की बेट दूर है या पेड दूर है। बैत अगर दूर है तो वह बोल रहा है कि 100% आवाज आई है।

इतने में राहुल शिवम की बचाव में आगे आये ,उन्होंने का आईपीएल में वाइड बच जाता है ना इसलिए बोल रहा है। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही । टीम ने काफी धीमी गति से रन बनाये और विकेट भी खो दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *