सांप ऐसे रेंगने वाले जीवो में से एक है। जो अपनी एक ही फुफकार से किसी का भी काम तमाम कर सकते है। सोशल मीडिया पर अक्सर सांपों से जुड़े एक से बढ़कर वीडियो देखने को मिलते रहते है इनमे से कुछ दिल दहलाते है तो कुछ बार -बार वीडियो देखने में मजबूर कर देते है। हाल ही में एक ऐसा ही एक पुराना वीडियो फिर इंटरनेट पर लोगों का ध्यान khinch रहा है जिसे देखकर आपको डर के मारे cheekh निकल जाएगी।।।
सांप बिल्कुल उसके पास से होते हुए दूसरे पेड़ में घुस जाता है
चौका देने वाली इस वीडियो को शुरुआत में शख्स बड़े ही आएक शख्स बड़े ही आराम से एक बरगद के पेड़ के नीचे बने सीमेंट के प्लेटफॉर्म पर लेटा नजर आता है। अगले ही पल बड़ा सा सुनहरेका सांप शख्स के सर के निचे से गुजर जाता है। इस दौरान शख्स को अपने आसपास कुछ हलचल सी महसूस होते ही छोङकर कर बैठ जाता है। इसी बीच सांप बिल्कुल उसके पास से होते हुए दूसरे पेड़ में घुस जाता है।
सांप को देखकर शख्स की सिटी मिट्टी गुम हो जाती है। यह वीडियो केरल के मंदिर का बताया जा रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है और तरह का रिएक्शन दे वीडियो देख चुके कुछ लोग कह रहे है की शख्स को जगाने की जगह रिकॉर्डिंग करते रहना ये दर्शाता है कि वह कितना अधिक असंवेदनशील है।