भारतीय मार्केट में लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक खरीद रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में ओला कंपनी का दरवाजा देखने को मिलता है लेकिन अभी से टक्कर देने के लिए एक लो बजट स्कूटर पेश किया गया जिसका नामZelio Gracy i है।
यह गरीब लोगों की बजट में आने वाला और अच्छी रेंज देने वाला स्कूटर यहां जाने इसके के बारे में।
Zelio Gracy i में आपको यूएसबी पोर्ट ,एलॉय व्हील्स ,पार्किंग गियर ,डीआरएल हाइड्रोलिक सस्पेंशन ,स्प्लिट सीट ,फेयरिंग पट टर्न इंडिकेटर ,अलॉय व्हील्स, शार्प-लुकिंग ट्विन हेडलैम्प्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक ,सेंट्रल लॉक सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म ,फ्रंट डोर ,रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
बैटरी और रेंज
Zelio Gracy i में आपको 1.34 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज देगा। इसमें बीएलडीसी मोटर दी गई है जिससे ये हाई स्पीड पकड़ती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 9 से 10 घंटे लगते हैं।