चोइथराम मंडी में सब्जियों की आवक सामान्य से बेहतर बनी रही। मंडी में प्याज की आवक 25 हजार से 30 हजार कट्टे रही। इसमें पुराने प्याज की आवक करीब 1500 से 2000 कट्टे दर्ज की गई। प्याज का बाजार सामान्य रहा और भाव में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।
लहसुन की आवक 4000 से 5000 कट्टे रही, जबकि नई लहसुन की आवक 600 से 800 कट्टे के बीच दर्ज की गई। नई लहसुन हल्की क्वालिटी की आने से भाव में ज्यादा तेजी नहीं बन पाई। एक्स्ट्रा सुपर क्वालिटी लहसुन के भाव 18 से 19 रुपए प्रति किलो रहे। आलू की आवक भी 25000 से 30000 कट्टे के बीच बनी रही।
आलू का बाजार स्थिर रहा और मांग आपूर्ति के अनुसार संतुलन में दिखी। आलू ज्योति नया 1000 से 1200 आलू चिप्स 1500 से 1800 ज्योति पुराना 900 से 1200 राशन आलू 900 से 1100 गुल्ला 300 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1600 से 2000 प्याज लोकल 1000 से 1600 एवरेज 500 से 800 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 400 से 500 लहसुन सुपर बोल्ड 12500 से 13000 मीडियम 6000 से 9000 बारिक 4000 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल।