रतलाम, 23 जनवरी (इ खबर टुडे) । “पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के गोधरा-नागदा खंड को 160 किमी प्रघं हेतु उपयुक्त करने के लिए रतलाम मंडल के गोधरा – नागदा खंड के विभिन्न लोकेशनों पर कार्य जारी है। इसी के तहत रतलाम मंडल के खाचरोद-रुनखेड़ा स्टेशनों के मध्य कर्व संख्या 124 का रिएलाइनमेंट करने के लिए 25 ,जनवरी 2026 को ब्लॉक लिया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित ब्लॉक के कारण मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।”
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
प्रभावित ट्रेनें :
1. 25 जनवरी 2026 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 59345 रतलाम–नागदा पैसेंजर तथा नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्या 59346 नागदा–रतलाम पैसेंजर निरस्त रहेंगी।
2. 25 जनवरी 2026 को दाहोद चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, रास्ते में 30 मिनट रेगुलेट होगीं
ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।