रतलाम का युवा ठगी का शिकार होने से बचा
रतलाम, 23 जनवरी (इ खबर टुडे)। साइबर ठग अब ठगी का नया-नया तरीका अपनाने में लगे हुए हैं। पीड़ित युवक को उसका अश्लील वीडियो भेजा और फोन कर भोपाल डीएसपी का हवाला देकर धमकाने और डराने लगे। हालांकि युवक साइबर ठगी का शिकार होने से बच गया। परन्तु डर के कारण पुलिस थाने जाने से घबरा रहा है।
शिकार होने से बचा दीनदयाल नगर निवासी युवा के अनुसार बीती रात गुरुवार को 8114275861 नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल अटेंड करते ही सामने से अश्लील लड़की दिखाई दी, जिसने अपना नाम अंजलि पटेल बताया। युवा ने डर के कारण फोन कट कर दिया। थोड़ी देर बाद साइबर ठगों ने युवा को उसका अश्लील वीडियो वाट्सअप पर भेज दिया और सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी देने लगा। युवक ने तुरंत ही उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।
आज सुबह शुक्रवार को 7905869928 नंबर से फिर युवा के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। हेलो करते ही सामने से बोला कि भोपाल डीएसपी बोल रहा हूं। आप की शिकायत भोपाल थाने पर आई है। युवक ने घबरा कर फोन कट कर दिया। साइबर ठगो ने फिर दो बार उसको फोन किया, परंतु युवक ने डर के कारण फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद इसी नंबर से युवक के व्हाट्सएप पर मैसेज किया। मैसेज में लिखा था तुम्हें लेने टीम निकल गई है।
युवक ने घटना की विस्तृत जानकारी अपने दोस्तों को दी। दोस्तों ने नंबर को ट्रूकॉलर पर डाला, जिसमें फोटो दिखाई दिया जो कि पुलिस अधिकारी की ड्रेस पहना हुआ था और सर्च में नाम संजय ठाकुर लिखा हुआ आया। दोस्तों ने पुलिस अधिकारी की ड्रेस पर नजर डाली तो नाम भी कुछ अलग लगा। जिससे युवक आस्वस्त हुआ की घटना फ्रॉड है। पीड़ित युवक अपने साथ हुई घटना से इतना डर गया कि पुलिस थाना जाने से बच रहा है।
रतलाम पुलिस भी लगातार साइबर ठगो के नए नए तरीको से बचने के लिए समय समय पर आमजनो को सुरक्षा एवं सजकता के लिए एडवाइजरी जारी कर रही है।