मार्केट में आ गया सोलर फ्रिज ,खत्म हो गया लम्बे पॉवर कट से खाना खराब होने का झंझट

Saroj kanwar
3 Min Read

अगर आप भी अक्सर घर में बिजली की कटौती से परेशान रहते हैं खासकर गर्मी के भयंकर प्रकोप वाले दिनों में तो आगे अपने घर में सोलर फ्रिज लगा सकते हैं। कुछ रुकावटों के कारण आपके घर का फ्रिज काम करना बंद कर दे जिससे खाने पिने की चीजे खराब हो सकती है और कूलिंग कैपेसिटी में कमी हो जाती है तो आज हम आपको बताएंगे आप भी अगर सोलर फ्रिज लगा सकते हो आसानी से अपने घर में खाने पीने की चीजों को संभाल कर रख सकते हैं।बढ़िया कूलिंग के साथ।

सोलर फ्रिज कन्वेंशन ग्रिड पावर पर निर्भर हुए बिना काम करता है। इसकी वजह सोलर पैनल से प्राप्त सोलर एनर्जी प्रॉफिट होता है। इस टाइप के फ्रिज को आमतौर पर 220 से 240 वॉट बिजली की आवश्यकता होती है और इसकी फ्रीजर केपिसिटी कम होती है। एक 500 लीटर का सोलर फ्रिज उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपनी बिजली बिल को कम करना चाहते हैं। इससे आप गर्मियों के दिनों में भी आसानी से अपनी बिजली की जरूरत को पूरा कर सकते हैं ,बिना बिजली की कटौती की चिंता किए बिना।

कहां से खरीद सकते हैं सोलर फ्रिज

हायर बायोमेडिकल

हायर भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है जो अपने होम कम्प्लायंस बनाने के लिए जानी जाती है। हायर का सोलर फ्रिज व्हाइट कलर में आता है और आसानी से 2 से आठ 8 डिग्री के टेंपरेचर को बनाए रखने में सक्षम है । जो इसे घरेलू विकल्प के सक्षम बनाता है आप इसे रिटेल आउटलेट या इंडिया मार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आसानी से खरीद सकते हैं।

यह सोलर फ्रिज सीधे सोलर पैनल से चलने के लिए डिजाइन किया गया जिसमें बैटरी खरीदने में बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह शुरुआती फ्रिज के बाद 11 घंटे तक इसके अंदर के समान को ठंड रख सकता है जिससे लंबे समय तक पावर कट के दौरान भी खाने पीने की चीजों की सुरक्षा मेंटेन करता है। इसमें आसान कंट्रोल के लिए डिजिटल टेंपरेचर डिस्प्ले और स्टेनलेस स्टील इंटीरियर शामिल है जो सफाई को आसान बनाता है।

कीमत

फ्रिज को इंस्टॉल करना और मेंटेन करना आसान है। हायर के सोलर फ्रिज की कीमत ₹1.71 लाख है आप इस फ्रिज को कंपनी के स्टोर इंडिया मार्ट की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस सोलर में फ्रिज में इन्वेस्ट करके आप बार-बार पावर कट के कारण होने वाली समस्याओं को कम कर सकते हैं ताजा और सेफ खाने का आनंद ले सकते हैं और पर्यावरण को भी हार्मफुल गैसों से होने वाले एमिशन से बचा सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *