अगर फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विग्गी और जोमैटो पर ‘डोमिनोज’ नाम से ऑनलाइन पिज़्ज़ा बेचने वाली 13 रेस्टोरेंट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया। कोर्ट ने स्विग्गी और जोमैटो को इन रेस्टोरेंट से संबंधित लिंक हटाने का निर्देश दिया। सभी रेस्टोरेंट ‘डोमिनोज पिज़्ज़ा ‘के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करके फूड आइटम जैसे पिज़्ज़ा बेच रही थी।
जोमैटो से एक सप्ताह के अंदर निर्देशों का पालन करने को कहा है
जस्टिस अनीश दयाल ने आर्डर पारित करते हुए स्विगी – जोमैटो से एक सप्ताह के अंदर निर्देशों का पालन करने को कहा है और जरूरी हो तोरेस्टोरेंट को भी इस बारे में बात बताने का निर्देश दिया है।
जिन 13 फ़ूड आउटलेट के लिंक्स डाउन करने को कहा गया है वो Dominic Pizza”, “Dominek’s Pizza”, “Dominek Pizza”, “Domics Pizza”, “Dominick Pizza” जैसे नामो से अपने प्रोडक्ट बेच रहे थे।
डोमिनोज जैसे किसी भी मिलते जुलते चिन्ह का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे
कोर्ट ने रेस्टोरेंट से कहा कि ,वह डोमिनोज जैसे किसी भी मिलते जुलते चिन्ह का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे । डोमिनोज ने कोर्ट में एक शिकायत दर्ज की थी। कहा था उसके ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया जा रहा है। डोमिनोज की तरफ से एडवोकेट प्रवीण आनंद पेश हुए। उन्होंने तर्क दिया कि रेस्टोरेंट डोमिनोज के समान या वैसे ही नजर आने वाले चिन्हो का इस्तेमाल कर रहे थे। और स्विगी जोमैटो को बेच रहे थे।
रेस्टोरेंट ने सर्च रिजल्ट का गलत फायदा उठाया
दलील में कहा गया कि रेस्टोरेंट ने सर्च रिजल्ट का गलत फायदा उठाया। जब भी कोई यूजर अप डोमिनोज के लिए टाइपिंग करता है DOM’, ‘DOMI’, ‘DOMIN आदि लिखने पर उसे उन रेस्टोरेंट के नाम मिल जाते हैं। कोर्ट ने बताया की कस्टमर को कई बार भ्रम हुआ क्योंकि उन्होंने इस भरोसे पर आर्डर दिया कि आउटलेट डोमिनोज द्वारा ऑपरेट हो रहे थे जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं था। खास यह है कि मामले में रेस्टोरेंट की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ । अब स्विगी व जोमैटो को सभी 13 रेस्टोरेंट्स के लिंक्स डाउन करने होंगे।