हीरो मोटर कॉर्प से भारत का नंबर वन टू व्हीलर होने का ताज छीन गया है। पिछले महीने कंपनी को स्कूटर की बिक्री से हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ दिया। बता दे हीरो मोटोकॉर्प सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे ज्यादा टू व्हीलर बेचने वाली कंपनी है। हालाँकि बाइक मैन्युफैक्चरिंग में कभी हीरो के साथ ही रही ये कंपनी आज उसे चुनौती दे रही हैं। अगर आप सोच रहे हैं कंपनी कौन सी है तो बता दे कि यह होंडा की मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की कंपनी है जिसने पिछले महीने दो महीनो की बिक्री में टू व्हीलर को भी हरा दिया। अप्रैल 2024 में होंडा ने अब तक की सबसे ज्यादा 5,41,946 लाख यूनिट टू व्हीलर बेचे है।
45 फीसदी अधिक बाइक और स्कूटर बेच दिए
टू व्हीलर के मुकाबले 45 फीसदी अधिक बाइक और स्कूटर बेच दिए। वहीं हीरो मोटोकॉर्प अपने बीते अप्रैल में 533585 टू व्हीलर बेचे है जिसमें कंपनी ने 34.75% की सालाना ग्रोथ दर्ज कराई है। चलिए आपको बताते हैं होंडा और हीरो की दो पहिया वाहनों के महीने की सेल्स रिपोर्ट के बारे में।
हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के बीच लम्हे समय से टू व्हीलर की बिक्री में कड़ा मुकाबला चल रहा था। लेकिन वित्त वर्ष 2024 -25 के पहले महीने यानी अप्रैल में कंपनी ने आखिरकार हीरो को पछाड़ ही दिया। बीते महीने के 30 दिनों में होंडा ने 5,41,946 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे जो की 1 साल पहले की तुलना में 45 फीसदी ज्यादा है।
वही एक्सपोर्ट भी 67 फीसदी की बढ़तरी आई है
बात करें घरेलू मार्केट में बिक्री और एक्सपोर्ट की तो होंडा ने पिछले महीने डॉमेस्टिक मार्केट में4,81,046 टू व्हीलर एक्सपोर्ट का आंकड़ा 60,900 यूनिट का रहा।। आपको जानकर हैरानी होगी कि होंडा टू व्हीलर की डोमेस्टिक सेल 1 साल पहले की तुलना में 42 फ़ीसदी बढ़ी है। वही एक्सपोर्ट भी 67 फीसदी की बढ़तरी आई है।
लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा का नाम सबसे ऊपर है
इन सभी के बीच आपको बता दें की आखिरकार भारतीय मार्केट में हीरो होंडा के कौन-कौन से मोटरसाइकिल स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है तो इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद होंडा एसपी 125 ,शाइन सीरीज और हीरो एचएफ डीलक्स समेत और बाइक की अच्छी बिक्री होती है। दोनों कंपनियों ने बजट प्राइस में 100cc से लेकर 125cc तक के अच्छी मोटरसाइकिल और स्कूटर पेश किए हैं जिनकी माइलेज और परफॉर्मेंस भी अच्छी है और यही वजह है कि इनकी बंपर बिक्री होती ह।