B -NCAP करेगी नई करो की क्रेश टेस्ट लॉस्ट जारी ,यहां जाने ,क्या होगा उसमे मारुती स्विफ्ट 2024 का नाम

Saroj kanwar
4 Min Read

देश में कारों की सुरक्षा के लिए बनाई गई B-NCAP जल्दी ही अपनी नई लिस्ट को जारी करने वाली है इस रिपोर्ट कौन सी कंपनी की करे शामिल हो सकती है। और क्या इसमें मारुति की स्विफ्ट 2024 को भी शामिल किया गया है हम इसके बारे में बताते हैं।

जल्दी जारी होगी नई रिपोर्ट

भारत NCAP बी -एनसीएपी की ओर से जल्दी नई कारो की क्रेश टेस्ट के नतीजों वाली रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जा सकता है। संस्था की ओर से इस बात की जानकारी को सोशल मीडिया पर दी गयी है। 13 सेकंड के एक वीडियो को जारी किया गया जिसमें बताया जा रहा है कि जल्दी नई कारों के नतीजा का सेट जारी होगा।

13 सेकंड के इस वीडियो में सिर्फ जल्द नतीजे के नए सेट को लेकर जानकारी दी गई है

बी -एनसीएपी की ओर से जारी 13 सेकंड के इस वीडियो में सिर्फ जल्द नतीजे के नए सेट को लेकर जानकारी दी गई है। फिलहाल इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि किस कंपनी की कौन सी कार की क्रेश टेस्ट के नतीजों को सार्वजनिक किया जा सकता है। लेकिन वीडियो में ढकी हुई एक गाड़ी को दिखाया गया है जो सम्भवतःBMW या Mercedes Benz की हो सकती है। लेकिन कुछ दिनों पहले यह जानकारी सामने आई थी कि मारुति की ओर से अपनी कारों को क्रैश टेस्ट के लिए आवेदन किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मारुति की स्विफ्ट 2024 का भी क्रेश टेस्ट किया जाए और रिपोर्ट में उसकी भी जानकारी मिल सके।

स्विफ्ट 2024 का जापान में क्रेश टेस्ट किया गया था

हाल ही में स्विफ्ट 2024 का जापान में क्रेश टेस्ट किया गया था जिसमें इस हैचबेक कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। हालांकि भारत में 9 मई 2024 को लांच होने जा रही नई स्विफ्ट में कई बदलाव किए जाएंगे और कुछ सेफ्टी फीचर्स को भी भारतीय वर्जन में ऑफर नहीं किया जाएगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि खुद सेफ्टी फीचर्स के स्टैंडर्ड तौर पर ऑफर किया जा सकता है जिससे भारतीय वर्जन भी सेफ्टी के मामले में बेहतर होगा। B -ncap की ओर से दिसम्बर दिसंबर 2023 में टाटा सफारी और टाटा हैरियर का क्रैश टेस्ट किया गया था जिसमें दोनों ही suv को सेफ्टी के लिए पूरे पांच अंक मिले थे। इसके बाद अभी तक किसी अन्य भारतीय कार mpv या SUV का क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट की जारी नहीं किया गया है। लेकिन संस्था की ओर से अब नई कारों के नतीजों को जल्दी सार्वजनिक किया जा सकता है।

सड़क सुरक्षा और वाहन सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है

पिछले साल अगस्त में सरकार ने ऑटोमोबाइल के लिए भारतीय-ncap भारत का अपना स्वतंत्र सुरक्षा प्रदर्शन मूल्यांकन प्रोटोकॉल लॉन्च किया था ।सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले कहा था कि भारत ncap की सर्वोत्तम श्रेणी के वैश्विक मानकों के लिए बेंचमार्क किया गया और इस प्रणाली को अनिवार्य नियमो से परे सड़क सुरक्षा और वाहन सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *