मार्केट में लॉन्च होने वाली है ये 7 सीटर कार जो बड़े परिवार के लिए काफी कम्फर्टेबल ,यहां जाने इनकी खासियत

Saroj kanwar
2 Min Read

अगर आप निकट भविष्य में फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी आर्टिकल आपके काम है। आज हम आपको इसके कैलेंडर ईयर के अंत मैं पहले भारत में लांच होने वाली 4 नई 7-सीटर कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें तीन suv और एक mpv भी शामिल है।यहां जानते हैंइनके बारे में जान लेते है।

न्यू किआ कॉर्निवल

नई पीढ़ी की Kia Carnival आने वाले महीना में भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इसमें प्रीमियम mpv को हाल ही में वैश्विक रूप से नया रूप दिया गया और उम्मीद है कि भारतीय संस्करण को भी इसी तरह की एक्सटीरियर इंटीरियर अपडेट मिलेंगे। हालांकि इसका 2.2 लीटर डीजल इंजन पिछले में मॉडल से ही लिया जाएगा।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

अपडेटेड हुंडई अल्काजार को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाना है जिसमें हाल ही में जारी क्रेटा फेसलिफ्ट से प्रेरित डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं। इन बदलाव में इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में महत्वपूर्ण अपडेट शामिल होंगे जो 7 सीटर suv को एक नया और आधुनिक लुक देंगे।

Jeep Meridian Facelift

जीप अगले कुछ महीनो के अंदर भारत में फेस लिफ्टेड मेरिडियन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह मिड साइकिल अपडेट एसयूवी में कॉस्मेटिक बदलाव और नई पेंट स्कीम रहेगा जो इसे एक फ्रेश लुक देगा। इसमें नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। लेकिन किसी भी तरह का मैकेनिक चेंज नहीं होने वाला है। इसके अलावा 2.0 लीटर डीजल इंजन मैन्युअल ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन व्हीकल के साथ जारी रहेगा।

टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV

टोयोटा जनरेटर MHEV इस कैलेंडर वर्ष के अंत किया 2025 की शुरुआत में भारत में लांच होने की अधिक संभावना है। टोयोटा की पॉपुलर suv का संस्करण वाले से दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में उपलब्ध है। इस 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *