हौंडा कम्पनी ने 2024 में कार डाली इतनी बिक्री ,सामने आयी बिक्री की रिपोर्ट

Saroj kanwar
2 Min Read

होंडा कार्स इंडिया ओर से अप्रैल 2024 में बिक्री के आंकड़ों का जारी किया गया। कंपनी ने बीते महीने कितने यूनिट्स कार और एसयूवी की बिक्री की है। हमें आपको बताते हैं कि कंपनी की बिक्री की जानकारी दे रहे हैं। होंडा कार्स इंडिया ने अप्रैल 2024 में हुई बिक्री की जानकारी को सार्वजनिक किया है। कंपनी के मुताबिक पिछले महीने में कुल10867 यूनिट की बिक्री देश भर में हुई।

ईयर ऑन ईयर पर कंपनी ने 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है

ईयर ऑन ईयर पर कंपनी ने 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले साल अप्रैल महीने में होंडा ने कुल 7676 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार ,अप्रैल अप्रैल 2024 के दौरान होंडा ने 6516 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है जबकि भारतीय मार्केट में कंपनी ने कुल 4351 की बिक्री की है। कंपनी ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर एक्सपोर्ट में 175 फ़ीसदी की बढ़त को हासिल किया है। ‘

पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 175% बढ़ी है

होंडा कार्स इंडिया की मार्केटिंग और सेल्स की वीपी कुणाल बहल ने बताया कि ,अप्रैल में हमारी नियोजित उत्पादन मात्र एलीवेट और सिटी उत्पादन के 6 एयरबैग स्टैंडर्ड वेरिएंट में स्विच ओवर के कारण कम थी और निर्यात भी उसी अनुरूप रहा। दूसरी और एलीवेटर के निर्यात से एचसीआईएल के निर्यात की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि जारी है जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 175% बढ़ी है।

भारतीय मार्केट में चार कारों की बिक्री करती है

होंडा कार्स इंडिया फिलहाल भारतीय मार्केट में चार कारों की बिक्री करती है। इनमें होंडा अमेज ,होंडा सिटी, Honda City E:HEV और Honda Elevate शामिल है। कंपनी की ओर से सबसे सस्ती कार के तौर पर हमें इसको ऑफर किया जाता है। वहां Honda City E:HEV को हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑफर किया जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *