कोहली स्ट्राइक रेट के सवाल पूछे जाने पर रोहित को आने लगी हंसी ,वही आगरकर ने दिया ये जवाब

Saroj kanwar
2 Min Read

बीसीसीआई मंगलवार को T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मंगलवार 30 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान कर दिय। इससे जुड़ी एक प्रेसकॉन्फ्रेंस बीसीसीआई हेड क्वार्टर में गुरुवार को आयोजित की। एक प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य चयन कर्ता अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े सवालों का जवाब दिया।

अजीत आगरकर ने रोहित शर्मा विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत आगरकर ने रोहित शर्मा विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया। कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल पूछे जाने पर रोहित शर्मा हंसने लगे। वही अजीत आगरकर ने जवाब दिया।

अजीत आगरकर ने कहा कि ,फिलहाल विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर कुछ भी नहीं सोचा जा रहा है वह गजब की फॉर्म में है।

आगरकर ने कहा , हम कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में फिलहाल कुछ नहीं सोच रहे हैं। वह शानदार फार्म में है। आईपीएल में भी लगातार रन बना रहे हैं। हमारे लिए अनुभव काफी मायने रखता है। अगर किसी मैच में 220 रन बनाते हैं तो हमारी टीम में वैसे बल्लेबाज या खिलाड़ी है जो उसे स्ट्राइक रेट को मैच कर सकेंगे। कोहली की स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के बारे में हमने सोचा भी नहीं। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट अलग तरह का दबाव होगा वहा अनुभव काम आएगा।

विराट कोहली की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में की पारी खेली थी

आपको बता दें कि विराट कोहली की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में की पारी खेली थी इस दौरान स्ट्राइक रेट 118..60 का रहा। इस पर विराट कोहली की काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 159.09 की स्ट्राइक रेट से 44 गेन्द पर नाबाद 70 रन की पारी खेलकर मुंहतोड़ जवाब दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *