लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम ने अमित मिश्रा और रोहित शर्मा का एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों अपनी उम्र के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान मिश्रा ने बताया कि उनका मौजूदा उम्र 40 साल है। इस पर रोहित आश्चर्य व्यक्त करते नजर आए। फ्रेंचाइजी की ओर से शेयर की गई इस वीडियो में रोहित शर्मा कहते हुए नजर सुना जा सके काहे का 40। क्या आप मेरे से सिर्फ बस 3 साल बड़े हो।
तब वह अपनी लंगोट में थे यानि वह काफी छोटे थे
इस पर मिश्रा जवाब देते हुए कहते हैं 41 है। इस पर रोहित शर्मा थोड़े परेशान हो जाते हैं और कहते हैं अरे यार। रोहित शर्मा को परेशान देखकर अमित मिश्रा मुस्कुराने लगते हैं और कहते है देख ले यार। फिर रोहित को कहते सुना जा सकता है कि जब आपने डेब्यू किया था तब वह अपनी लंगोट में थे यानि वह काफी छोटे थे।
21 साल की उम्र में देश के लिए डेब्यू किया था
मिश्रा के सामने हिटमैन को यह भी पूछते हुए देखा गया कि क्या अपने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था। इस पर अनुभवी लेग स्पिनर कहता है कि उन्होंने 21 साल की उम्र में देश के लिए डेब्यू किया था।
अमित मिश्रा ने 2003 में वनडे फॉर्मेट के जरिए भारतीय टीम में एंट्री ली थी इसके बाद में 2008 में टेस्ट और 2010 में T20 में डेब्यू करने में कामयाब रहे थे। अपने क्रिकेट करियर के दौरान मिश्रा ब्लू टीम के लिए कुल 68 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने में कामयाब रहे। इसी बीच उनको 84 पारियों में 156 सफलता हाथ लगी है।