T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी स्क्वायड का ऐलान कर दिया। 30 अप्रैल को भारतीय टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। अब सबकी निगाहें भारत की चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम पर टिकी हुई है। हालांकि पाकिस्तान की टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ। लेकिन सोशल मीडिया पर बार-बार आजम वर्ल्ड नाम के शख्स ने पाकिस्तान की स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
बाबर आजम की टीम का कप्तान दिखाया गया है
वायरल होने पोस्ट में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की टीम का कप्तान दिखाया गया है। वही उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नजर आ रहे हैं । टीम में दो विकेट कीपर खिलाड़ियों की जगह मिली है। मुख्य विकेटकीपर के तौर पर रिजवान नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे विकेटकीपर के रूप पर मोहम्मद हारिश को दिखाया गया है। 15 सदस्य टीम में मुख्य बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा सैम अयूब, फखर जमां, आसिफ अली और सलमान अली आगा को जगह मिली है।
जमान खान,आजम खान और मेहरान मुमताज का नाम शामिल है
वही ऑलराउंडर के तौर पर शायद आप का निशान इमाद वसीम और आमिर जमाल को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी लाइन अप में पाकिस्तान की फेमस चौकड़ी नजर आ रही है। इसमें सहीं शाह अफरीदी ,नसीम शाह ,हरीश रउफ और मोहम्मद आरिफ का नाम शामिल है। स्पिन गेंदबाज के रूप में अबरार अहमद को टीम में जगह मिली है। रिजर्वेशन खिलाड़ियों की तौर पर तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया इसमें जमान खान,आजम खान और मेहरान मुमताज का नाम शामिल है।