ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई थी इस खिलाड़ी पर बोली ,पर एकदम से पलटी किस्मत और आज है KKR के सुपर स्टार खिलाडी

Saroj kanwar
3 Min Read

कहते हैं की किस्मत बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता। अगर आपमें हुनर की कमी नहीं है तो सफलता आपके कदम खुद ब खुद सफलता कदम चूमती है। ऐसा ही ओपनर फिल साल्ट के साथ देखने को मिला जिन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पहले कोई खरीदार नहीं मिला था । लेकिन उन्हें ट्रेड किया गया और वह मौजूदा सीजन में KKR के मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं।

kkr की ओपनर फील साल्ट का बल्ला जमकर बरसा

ईडन गार्डन्स के मैदान पर kkr की ओपनर फील साल्ट का बल्ला जमकर बरसा। जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चौको -छक्कों की बरसात कर दी। अर्धशतक बना दिया केवल 26 गेंदों ने फील ने अपना अर्धशतक पूरा किया । उनका यह मौजूदा आईपीएस सीजन का चौथा अर्धशतक रहा है।

फील साल्ट ने कमाल की बैटिंग करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई

दरअसल दिल्ली कैपिटल ने पहले बैटिंग करते हुए KKR को 154 रन का टारगेट दिया इसके जवाब में kkr की शुरुआती पारी बेहद ही शानदार रही kkr की तरफ से फील साल्ट और सुनील नरेन ने टीम की पारी का आगाज किया। सुनील जल्दी ही आउट हो गए । लेकिन फील साल्ट ने कमाल की बैटिंग करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

फील साल्ट में 33 गेंद का सामना करते हुए 68 रन की पारी खेली

फील साल्ट में 33 गेंद का सामना करते हुए 68 रन की पारी खेली। उनकी पारी में कुल 7 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। फील का इस दौरान स्ट्राइक रेट 206 का रहा। इनके अलावा रिंकू सिंह के बल्ले से 11 रन निकले। आईपीएल 2024 के ऑप्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ीफील साल्ट पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी।

आईपीएल 2024 में जेसन रॉय ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया जिसकी वजह से KKR ने ऑक्शन में फील साल्ट का जेसन का रिप्लेसमेंट बनाया। उन्हें KKR से उनके बेस प्राइस यानी 1.5 करोड रुपए में अपने खेमे में शामिल किया। अपने डेब्यू मैच में फील साल्ट में शानदार बैटिंग करते हुए 53 रन की पारी खेली थी और अब तक वह 4 अर्धशतक बन चुके हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *