जिन लोगों की चश्मा हर समय लगाए रखने की आदत होती है उन्हें नाक पर चश्मे के दाग भी नजर आने लगते हैं। पहले तो ये निशान काफी हल्के होते है लेकिन समय के साथ घराने लगते है और अलग चमकना शुरू हो जाता है। खास करके जब चश्मा रख दिया जाए तो नाक के दोनों और ये धब्बो की तरह दीखते है। लेकिन ये nishan परमानेंट नहीं होते अगर सही नुश्खे आजमाए जाए तो इनसे छुटकारा पाया जा सकता है । यहां ऐसे ही कुछ आसान से नुस्खे दिए जा सकते हैं जिनका सही तरह से इस्तेमाल करके नाक को नजर आने वाले धब्बो से छुटकारा मिल सकते हैं।
नाक के निशान हटाने के तरिके
आलू का पेस्ट
आलू ऐसी सब्जी है जिसमें नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। चाहे आलू का पेस्ट है या फिर आलू का रस नाक पर पड़े निशानों को हटाने में असरदार होता है। इस्तेमाल के लिए आलू को पीसकर इसमें गुलाब जल मिलाये इस पेस्ट को चश्मे से पड़े नाक के निशान पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो ले। रोजाना इस्तेमाल करने से दाग हल्के होने लगेंगे । आलू के रस में निम्बू मिलाकर भी नाक पर लगाया जा सकता है।
नींबू का रस
नाक के निशान हटाने के लिए नींबू के रस से पुदीने को पीसकर मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इस तैयार पेस्ट को नाक के धब्बों पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो ले धब्बे गहराते नहीं है और हल्का होना शुरू हो जाते हैं।
संतरे का छिलका
धुप में संतरे को छिलके सूखा ले और पीसकर पाउडर तैयार करें। इसके बाद संतरे के छिलको के इस पाउडर को नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना नाक पर लगाकर 20 से 25 मिनट रखें और फिर धोकर हटा ले। हफ्ते में तीन से चार बार इस पेस्ट को नाक पर लगाए।
खीरे का रस
इन धब्बो से छुटकारा दिलाने में हाइड्रेटिंग खीरे का भी असर दीखता है। ऐसी स्किन को सूंदर इफेक्ट्स मिलते हैं और धब्बे भी हल्के होना शुरू हो जाते हैं। इसके लिए खीरे के रस की की मदद से धब्बे पर लगाए और कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा ले।