पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ का एक वीडियो शेयर है जिसमें टीम के मुख्य चयन कर्ता वहाब रियाज ,बाबर आजम से बल्लेबाजी नहीं मिलने पर नाराज हो रहे है। दरअसल पीसीबी ने मौजूदा खिलाड़ियों की स्टाफ के बीच प्रतियोगिता रखी थी। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों में सहयोगी स्टाफ को तीन-तीन बॉल खेलने के लिए दिए गए थे। इस दौरान यह देखा गया यह किसने सबसे लंबा छक्का लगाया।
नहीं मैनेजमेंट को बिल्कुल चांस नहीं लेना है
जब दोनों गुटों के बीच प्रतियोगिता चल रही थी तो बाबर आजम के बीच में बल्लेबाजी करने के लिए आए तभी वहाब रियाज ने भी खुद को आजमाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि जब जरा चेक करूं बाबर , वह jyo ही आहे बढ़े तब तक बीच में टीम के मुख्य कोच अजहर महमूद आ गए। उन्होंने उसे रोकते हुए कहा ,नहीं मैनेजमेंट को बिल्कुल चांस नहीं लेना है ।
यही नहीं इस वाकये के दौरान बाबर भी रियाज से दूरी बनाते हुए नजर आए। इसके बाद रियाज ने अपनी खीज निकालते हुए कहा , यार यह कौन सी बात है उसके बाद वह क्रीज से दूर खड़े हो गए। बाद में उन्हें कहते हुए सुना गया की उन्हें मौका मिलता तो वह इन तीनों से लंबा छक्का लगा देंगे। हालांकि बाद में वहाब रियाज का बल्लेबाजी का मौका मिला। मगर वह कुछ खास बड़े छक्के नहीं लगा पाए। उन्होंने तीनों गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया लेकिन यह सभी छक्के काफी फ्लैट थे खास प्रतियोगिता बाबर आजम , शहीन अफ़रीदी ,फख्र जमां समेत तमाम स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया , इसी बीच कुछ शानदार छक्के देखने को मिले।