आईपीएल 2024 की 46 वें मैचमें चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद को 78 रनसे हराकर आईपीएल पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर वापसी कर लिया। दरअसल सीएसके ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 212 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद हैदराबाद की टीम केवल 134 रन बना सके। हैदराबाद को आईपीएल इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार नसीब हुयी है
मैच को देखने धोनी की वाइफ साक्षी भी पहुंची थी
बता दे की इस मैच को देखने धोनी की वाइफ साक्षी भी पहुंची थी। वही मैच के दौरान साक्षी ने सोशल मीडिया पर इंस्टा पर स्टोरी शेयर की जिसने फेन्स के बीच हलचल मचा दी। दरअसल अपनी पोस्ट में साक्षी ने बच्चे के आने की बात की। साक्षी ने मैच के दौरान इंस्टा पर स्टोरी शेयर की और अपील करते हुए लिखा ,प्लीज आज गेम जल्दी खत्म कर लीजिए चेन्नई सुपर किंग्स। जल्दी ही बच्चे आने वाला है ,होने वाली बुआ की आपलोगों से यह अपील है।
साक्षी का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पोस्ट में हालांकि धोनी ने वाइफ ने क्लियर कर दिया कि धोनी पापा नहीं बल्कि फूफा जी बनने वाले है और वह बुआ जी। मैच की बात करें तो सीएसके और से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंद पर 98 रन की पारी खेली। अपनी पारी में गायकवाड़ 10 चौके और तीन छक्के लगाए। शिवम दुबे ने भी मैच में 20 गेंद पर 39 रन बनाकर सीएसके के स्कोर को 212 रन पहुंचने में अहम भूमिका nibhayi।