आईफोन में पासवर्ड रिसेट करने के नाम पर हो रहा है ये बड़ा स्कैम ,बचने के लिए करना होगा ये काम

Saroj kanwar
2 Min Read

साइबर सिक्योरिटी को लेकर आईफोन यूजर्स की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। एपल जिसके लिए ‘पासवर्ड रिसेट अटैक’ या ‘MFA bombing’ को लेकर अलर्ट जारी किया है इस स्कैम में एप्पल डिवाइस यूजर्स अपने डिवाइस में पासवर्ड रिसेट को लेकर मल्टीप्ल प्रॉन्प्ट रिसीव कर रहे हैं जिन्हें यूजर्स का डाटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां हम आपके साथ इस अटेक से बचने के लिए सेफ्टी टिप्स शेयर कर रहे हैं।

क्या है आईफोन रिसेट अटैक

MFA बॉम्बिंग अटैक में यूजर्स को एप्पल पासवर्ड रिसेट की प्रॉब्लम रिसीव कर रहे हैं जो उन्हें एप्पल आईडी पासवर्ड रिसेट पर ले जाते हैं। यह प्रांप्ट दिखने में आईओएस के यूजर इंटरफेस जैसा ही है। स्कैमर्स की ट्रिक में फंसकर यूजर्स अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसी जानकारी शेयर कर देते हैं। एप्पल इस स्कैम को लेकर मार्च महीने के अंत में अपडेट रिलीज कर चुका है। हालांकि अभी भी यूजर्स इस स्कैम का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को अपने आईफोन में लेटेस्ट आईओएस अपडेट इंस्टॉल करना चाहिए।

अटैक से बचने के लिए फॉलो करें टिप्स

अगर आपके पास पासवर्ड रिसेट रिक्वेस्ट आती है तो ऐसे नोटिफिकेशन में ‘Don’t Allow’ ही सेलेक्ट करें। सम्भव है की स्कैमर्स आपको मल्टीपल आपको मल्टीप्ल प्रांप्ट भेजे। लेकिन आपके अकाउंट की सेफ्टी के लिए लगातार इस रिफ्यूज करना है।

एप्पल सपोर्ट से आने वाली कॉल से सावधान रहे। अक्सर अटैकर्स ऑफिशियल से दिखने वाले एप्पल नंबर से कॉल कर यूजर्स से उनकी पर्सनल इनफॉरमेशन पता कर लेते हैं। ऐसे में कॉल पर किसी को भी अपनी जानकारी शेयर ना करें।

इस अटैक में एप्पल आईडी को सिक्योर रखने के लिए एप्पल आईडी से लिंक फोन नंबर हटा ले इस तरह आप स्कैमर्स अटैक से बच सकते हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *