अनन्या पांडे अपनी रिलेशनशिप की खबरों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। उनका नाम लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ रहा है। दोनों ने रिश्ते को अभी कंफर्म नहीं किया। मगर हाल ही में चंकी पांडे ने दोनों के सवाल पर कुछ ऐसा कहा कि लोग अनन्या और आदित्य की रिलेशन कन्फर्म ही मान रहे हैं।
यहां जानते उन्होंने क्या कहा
एक इंटरव्यू में चंकी पांडे से अनन्या और आदित्य से जुड़ा सवाल किया गया उसने पूछा गया कि अनन्या अलग-अलग इंटरव्यू में आदित्य का नाम लेती दिखती है तो आपको कोई दिक्कत तो नहीं है। इस सवाल के जवाब में चंकी पांडे कहते हैं कि उनकी बेटी 25 साल की है और उसे मुझसे ज्यादा पैसे कमा रही है। उन्होंने कहा है कि अनन्या जो भी करना चाहती है उसके पास आजादी है। उन्होंने कहा कि मैं कैसे बता सकता हूं कि उसे क्या करना चाहिए।
इंटिमेट सीन पर कही ये बात
जब चंकी पांडे से पूछा गया क्या अनन्या को फिल्मों में इंटीमेट सीन करने की आजादी का सवाल के जवाब चंकी कहते हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद वह हॉलीवुड का उदाहरण देते हुए कहते हैं आप लोगों को इसे स्वीकार करना होगा।
बता दें की चंकी पांडे की लाडली अनन्या ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ‘से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। चंकी पांडे कहते हैं की उन्हें अपनी बेटी पर तब गर्व हुआ जब उन्हें पहली फिल्म मिली। उन्हें अन्य को ऑडिशन के लिए बुलाया गया और मूवी मिल भी गई। साथ ही न्यूयॉर्क और एल ए कॉलेज में भी चंकी की बेटी ने फीस 6 महीने तक भरी। वह चाहते थे कि कुछ भी गड़बड़ी होने की पर अनन्या के पास बैकअप रहे।