भारतीय मार्केट में 125cc सेगमेंट की कई बाइक्स का ऑफर किया जाता है। इन्हें बजाज पल्सर 125cc और होंडा शाइन 125 cc बाइक शामिल है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक से किस तरह की फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसकी जानकारी दे रहे हैं।
कितना दमदार इंजन
भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता बजाज पल्सर सीरीज में 125 को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से इस बाइक को 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक ट्विन स्पार्क इंजन दिया जाता है जिससे बाइक को 8.68 किलो वाट की पावर और 10 पॉइंट 8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 11.5 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। वही होंडा शाइन 125 बाइक में कंपनी की ओर से 123 पॉइंट 94 सीसी का इंजन दिया जाता है जिससे इस 7 पॉइंट 9 किलो वाट की पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है ।
बाइक में 10 पॉइंट 5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है ।
कैसे हैं फीचर्स
बजाज की पल्सर से 125 में कंपनी की ओर से फ्रंट में टेलीस्कोप और रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन दिए जाते हैं। इसमें कंपनी सिंगल सीट और स्प्लिट सीट का विकल्प भी देती है। कार्बन फाइन और नियों एडिशन को भी को भी दिया जाता है। होंडा शाइन 125 में कंपनी की ओर से ईएसपी तकनीक ,साइडस्टैंड इंजनकट ऑफ ,डीसी हेंडलेप ,ईएसएस ,सीबीएस ,एनालॉग स्पीडोमीटर ,साइलेंट स्टार्ट के साथ एसीजी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
बजाज पल्सर 125 को कंपनी की ओर से 90700 की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इस बाइक में स्प्लिट सीट वेरिएंट को 95000 की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं होंडा शाइन 125 को कंपनी की ओर से 79800 रु की शुरुआती है। शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है इस बाइक के टॉप वैरियंट की एक शोरूम कीमत 89800 है।